राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल गया है. वहीं देश के ऊपरी हिस्सों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है और दक्षिणी राज्यों में अच्छी बारिश का सिलसिला जारी है. वहीं, पिछले 24 घंटों के दौरान केरल, तमिलनाडु, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय आंध्र प्रदेश और ओडिशा के दक्षिणी तट पर हल्की से मध्यम बारिश हुई. छत्तीसगढ़ और दक्षिणी झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई. कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हुई. दिल्ली का वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में रहा.
जबकि, राजधानी दिल्ली में अब तापमान में कमी देखने को मिल रही है और कोहरे का दौर भी शुरू हो गया है. दिल्ली में अगले 4 दिन कोहरे का पूर्वानुमान जताया गया है. वहीं, प्रदूषण को लेकर भी अलर्ट जारी है. स्काईमेट वेदर के मुताबिक, दिल्ली के वायु गुणवत्ता सूचकांक में किसी सुधार की उम्मीद नहीं है. दिल्ली और एनसीआर का वायु प्रदूषण बहुत खराब से गंभीर श्रेणी में रहेगा. तापमान की बात करें, तो दिल्ली में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज हो सकता है. ऐसे में आइए मौसम विभाग के अनुसार जानते हैं अगले 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देशभर में कैसा रहेगा मौसम-
स्काईमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट, तटीय कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा, लक्षद्वीप, रायलसीमा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. जबकि, छत्तीसगढ़, ओडिशा में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं, दिल्ली वायु गुणवत्ता सूचकांक में किसी सुधार की उम्मीद नहीं है. दिल्ली और एनसीआर में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में रहेगा.
बिहार का मौसम कैसा रहेगा?
राजधानी सहित प्रदेश के तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है. पुरवा के प्रभाव से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है. सुबह के समय हिमालय के तलहटी वाले इलाकों में हल्के दर्जे का कोहरा का प्रभाव बना हुआ है.
हरियाणा का मौसम कैसा रहेगा?
हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव हो रहा है. वहीं, आने वाले दिन में तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है. प्रदेश में आगामाी दिन में ठंड बढ़ जाएगी.
मौसम विभाग के मुताबिक, आठ नवंबर तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. बता दें कि वर्तमान समय में हरियाणा की हवा जहरीली बनी हुई है. पूरे प्रदेश में धुंध छाई हुई है.