नये साल के साथ ही मौसम भी अपना नया रूख दिखाने जा रहा है. इस सप्ताह पहाड़ी इलाकों में कुछ बर्फबारी देखी जा सकती है और 4-6 जनवरी के बीच मैदानी और तराई इलाकों में बारिश हो सकती है. इसके साथ ही ठण्ड से कुछ राहत मिलने वाली है.
उत्तर भारत
अगर हम उत्तर भारत की बात करें तो आज जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ भागों में बर्फबारी के साथ ही छुट-पुट बारिश होने की कुछ संभावना है. इसके आलावा पंजाब में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल सकता है.
इसके बाद ही उत्तर भारत में 4-5 तारीख के बीच ही एक प्रभावी पश्चिम विक्षोभ पहुंचेगा और यह पर्वतीय राज्यों में बर्फबारी के साथ बारिश भी कर सकता है. पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बादलों की गरज के साथ हल्की बारिश होने की उम्मीद है। इस सप्ताह मौसम में अपेक्षित बदलाव से शीतलहर से राहत मिलने की भी संभावना है.
मध्य भारत
मध्य भारत के लगभग सभी इलाकों में पूरे सप्ताह मौसम शुष्क बना रहेगा। हालांकि उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में 5 और 6 जनवरी को बादल छा सकते हैं। जबकि विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और गुजरात के कुछ हिस्सों में आज शीत लहर का प्रकोप बना रहेगा. उसके बाद इन भागों में शीतलहर से राहत मिल सकती है।
पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत
पूर्वी भारत के राज्यों की बात करें तो इन इलाकों में मौसम इस सप्ताह पूरी तरह से शुष्क बना रहेगा. असम, मेघालय, मणिपुर और मिजोरम में मध्यम से हल्का कोहरा छा सकता है. जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में 2 जनवरी तक शीतलहर जारी रहने की संभावना है। इन भागों में 3 जनवरी से भीषण सर्दी से कुछ राहत मिल सकती है.
दक्षिण भारत
तेलंगाना और इससे सटे उत्तरी आंतरिक कर्नाटक के कुछ इलाकों में 2 जनवरी तक शीतलहर चलने के आसार लगाए जा रहे है. अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में रुक-रुक कर हल्की मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।