सिर्फ 10 एकड़ में 180 प्रकार की विभिन्न फसलें उगाकर अच्छी मोटी कमाई कर रहे अजय जाधव, पढ़ें इनकी संघर्ष की कहानी Small Business Ideas: कम लागत में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई! बिहार को ‘मृदा स्वास्थ्य एवं उर्वरता योजना’ के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मिला ‘प्रशस्ति पत्र’ एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Top Agriculture Business Ideas: कृषि क्षेत्र के कम निवेश वाले टॉप 5 बिजनेस, मिलेगा बंपर मुनाफा! Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! सबसे अधिक दूध देने वाली गाय की नस्ल, जानें पहचान और खासियत
Updated on: 2 December, 2022 10:46 AM IST

देश के पहाड़ी राज्यों में लगातार हो रही भारी बर्फबारी के कारण सर्दी का सितम शुरू हो गया है. दिसंबर के शुरुआती सप्ताह से ही ठंड तेज हो गई है. वहीं दक्षिण राज्यों में बारिश अभी भी लोगों के लिए परेशानी बन रही है. ऐसे में आइए देशभर के मौसम की ताजा अपडेट पर एक नजर डालते हैं.

जानिए, दिल्ली-एनसीआर के मौसम का हाल

दिल्ली वालों को मौसम के डब्बल अटैक का सामना करना पड़ रहा है. जहां एक ओर ठंड धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है तो वहीं दूसरी ओर कोहरा भी और घना होता जा रहा है. इतना ही नहीं बढ़ता प्रदूषण का स्तर भी सांस के मरीजों को तकलीफ दे रहा है. अगर बीते दिन के मौसम की बात करें तो दिल्ली में गुरुवार को तापमान सामान्य से 2 डिग्री नीचे पहुंचकर 8.3 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानें तो 7 दिसंबर तक यहां का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. जबकि अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है. वहीं सेंट्रल पल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक, आज शुक्रवार की सुबह 6 बजे दिल्ली का एक्यूआई 342 दर्ज किया गया. यहां प्रदूषण की दिक्कत और बढ़ने वाली है और ये अगले 6 दिनों तक ऐसे ही रहने वाली है.

जानें, बाकि राज्यों के मौसम का हाल

सबसे पहले अगर बात पहाड़ी राज्य के मौसम की करें तो यहां के पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी जारी है, जिससे शीतलहर का दौर शुरू हो गया है. खबरें तो ऐसी भी हैं कि यहां के कई झरने और नदियों के पानी बर्फ बनने लगे हैं.

उत्तर प्रदेश और बिहार के ज्यादातर इलाकों में सुबह और शाम कोहरे की चादर नजर आ रही है. इससे जहां लोगों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं इसके कारण ट्रेन सेवा भी प्रभावित हो रही है.

ये भी पढ़ें: December Weather Update: अगले 5 दिनों तक के लिए IMD का पूर्वानुमान जारी, जानें दिल्ली से लेकर दक्षिण के राज्यों तक के मौसम का हाल

अगर झारखंड के मौसम की बात करें तो यहां हिमालय और उत्तर से आ रही सर्द हवाओं का असर साफ नजर आ रहा है. यही वजह है कि राज्य के विभिन्न हिस्सों के न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल रही है.

राजस्थान में ठंड का आलम जारी है. यहां की राजधानी जयपुर में आज न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. ऐसे में यहां बारिश और शीतलहर के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है जिससे ठंड बढ़ जायेगी.

महाराष्ट्र के कई इलाकों में भी हल्की बारिश के आसार जताए गए हैं.

मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में दक्षिण अंडमान सागर में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बनने की संभावना जताई है, जिसके कारण तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप और कर्नाटक में भारी बारिश देखने को मिल सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक, दिसंबर महीने में प्रायद्वीपीय भारत में सामान्य बारिश की संभावना है. ऐसे में इस पूरे महीने तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा, केरल और माहे और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में रुक-रुक कर बारिश देखने को मिल सकती है.

English Summary: Weather Forecast: Increasing cold continues, spring water becomes ice, know the latest weather of the country including Delhi, UP, Bihar
Published on: 02 December 2022, 10:53 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now