देश के कई इलाकों में रविवार को भी भारी बारिश देखने को मिली, वहीं दिल्लीवासियों को रविवार को उमस का सामना करना पड़ा. भारी बारिश होने की वजह से बिहार के बाढ़ से करीब 85 लाख लोग प्रभावित है. जबकि मीडिया आई खबरों के मुताबिक, राज्य में 127 लोग बाढ़ से जुड़ें हादसों में अपनी जान गंवा चुके है. बाढ़ की वजह से बिहार के कई इलाकों में यातायात प्रभावित हुआ है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी एक बार फिर से आफत की बारिश होने की आशंका है. तो वहीं आज उत्तराखंड में भी भारी बारिश होने का अनुमान है. भारी बारिश की आशंका के मद्देनजर राज्य में येलो अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी आज भारी बारिश की आशंका है. ऐसे में आइए हम आपको निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के वैज्ञानिकों के अनुसार बताते है कि अगले 24 घंटे में देशभर में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है.
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
इस समय मॉनसून ट्रफ रेखा बीकानेर, जयपुर, ग्वालियर, सतना और फिर झारखंड और उससे सटे निम्न दवाब क्षेत्र के केंद्र से होकर गुजरती है. आगे यह बंगाल की खाड़ी के पूर्व-मध्य भागों तक फैला हुआ है. यह प्रणाली समुद्र तल से 2.1 किलोमीटर ऊपर तक फैली हुई है. झारखंड और उससे सटे आसपास के क्षेत्रों में निम्न दवाब क्षेत्र बना हुआ है. इससे संबद्ध चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र 7.6 किलोमीटर तक फैला हुआ है. एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मध्य प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी भागों और उससे सटे पूर्वी राजस्थान के निकटवर्ती भागों में स्थित है. यह मौसमी सिस्टम 5.8 किलोमीटर तक फैला हुआ है. कोंकण और गोवा के तट पर मध्यम से मजबूत मॉनसून का स्थिति बना हुआ है. एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के उत्तरी भागों और उससे सटे जम्मू और कश्मीर के इलाके में स्थित है.
पिछले 24 घंटों के दौरान हुई मौसमी गतिविधियां
पिछले 24 घंटों के दौरान, मध्य प्रदेश के मध्य और दक्षिणी हिस्सों सहित उत्तरी कोंकण तट तथा दक्षिण पूर्व राजस्थान के कुछ स्थानों पर भारी बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा, ओडिशा और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के उत्तरी भागों में अलग-अलग स्थानों पर भी भारी बारिश देखी गई. इस दौरान, राजस्थान के मध्य और दक्षिणी भाग, मध्य प्रदेश के पश्चिमी और दक्षिणी भाग, तेलंगाना, मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, उत्तरी आंध्र प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, नागालैंड तथा ऊपरी असम के हिस्सों में ज्यादातर स्थानों पर गरज के साथ मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई. दक्षिणी प्रायद्वीप, कच्छ और असम के निचले हिस्सों को छोड़कर देश के बाकी हिस्सों में ज्यादातर स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज हुई है. बीते 24 घंटों में, मध्य और दक्षिणी केरल, तमिलनाडु, लक्षद्वीप समूह, दक्षिणी अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, कच्छ, असम के निचले हिस्से और रायलसीमा में दक्षिण पश्चिम मॉनसून कमजोर बना रहा.
अगले 24 घंटों का मौसम पूर्वानुमान
अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण पश्चिमी राजस्थान, उत्तरी तेलंगाना, विदर्भ, दक्षिणी छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश के उत्तरी भागों, कोंकण और गोवा तट तथा असम के ऊपरी भागों और नागालैंड के हिस्सों में भारी वर्षा होने की संभावना है. राजस्थान, गुजरात के उत्तर और पूर्वी भाग, मध्य प्रदेश, कोंकण और गोवा तट, मध्य महाराष्ट्र, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड के ज्यादातर स्थानों पर गरज के साथ मध्यम बारिश की संभावना है. जबकि, पूर्वोत्तर राज्यों, दक्षिणी बिहार, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल, दक्षिणी उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश के उत्तरी भागों सहित जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश तथा पंजाब में अलग-अलग स्थानों पर भी गरज के साथ बारिश के आसार हैं. तमिलनाडु, दक्षिणी केरल, रायलसीमा तथा बिहार और उत्तर प्रदेश के उत्तरी भागों को छोड़कर देश के बाकी हिस्सों में अधिकांश स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है.