देश के कई इलाकों में मौसम के मिजाज में लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहा है. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से लगातार बदलाव आ रहा है. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-NCR ठंडी तेज हवाएं चल रही हैं. वहीं, आसमान में बादल भी छाए हुए हैं. उधर, राजस्थान में भी पिछले कई दिनों से तेज धूप व गर्मी के बाद सोमवार को पश्चिमी विक्षोभ के कारण पूर्वी राजस्थान में बादल छा गए और देखते ही देखते मौसम अचानक बदल गया. कई जिलों में हवा व अंधड़ के साथ बारिश हुई. कई क्षेत्रों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है.
जिससे कटने के लिए तैयार गेहूं और सरसों की फसल को भारी नुकसान हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को भी बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार आगामी 24 घंटों के दौरान मौसम का पूर्वानुमान-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
पश्चिमी विक्षोभ इस समय जम्मू कश्मीर और इससे सटे हिमाचल प्रदेश के ऊपर है. इसके प्रभाव से बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र इस समय उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और इससे सटे भागों के ऊपर है. उत्तर-पूर्वी बांग्लादेश और इससे सटे पूर्वोत्तर राज्यों के ऊपर भी एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. केरल से उत्तरी आंतरिक कर्नाटक तक एक ट्रफ बना हुआ है. कोमोरिन क्षेत्र से उत्तरी तमिलनाडु तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालयी राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां जारी रह सकती हैं. पूर्वोत्तर भारत में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर मध्यम वर्षा के आसार हैं.
दक्षिणी तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर जबकि दक्षिणी केरल में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है. देश के उत्तर-पश्चिमी, मध्य और पूर्वी भागों में दिन व रात के तापमान सामान्य से ऊपर बने रहेंगे.