पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी राज्यों तक सभी जगह मानसूनी बारिश आफत बनकर बरस रही है. हर जगह तबाही के निशान दिख रहे हैं. शहरों में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. देश के कई इलाकों में लोगों घरों तक पानी पहुंच गया है. इस बीच मौसम विभाग ने अगले दो घंटे में दिल्ली, राजस्थान और उत्तरर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है.
इसके अलावा, हरियाणा में 22 से 23 जुलाई के बीच हवा और गरज के साथ कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है. वहीं, इस बीच मौसम विभाग (Weather forecast today) ने महाराष्ट्र के 5 जिलों में बारिश के लिए रेड अलर्ट (Red alert in Mumbai) जारी किया है, जिसके अनुसार भारी से बेहद भारी बारिश हो सकती है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
मानसून की ट्रफ समुद्र तल पर फिरोजपुर, दिल्ली, लखनऊ, पटना, जमशेदपुर, बालासोर और फिर दक्षिण पूर्व की ओर बंगाल की उत्तरी खाड़ी की ओर जा रही है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तरी बंगाल की खाड़ी और उत्तरी तटीय ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल के आसपास के हिस्सों पर है. एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर प्रदेश के मध्य भागों में बना हुआ है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और इससे सटे पाकिस्तान के हिस्सों पर देखा जा सकता है. एक अपतटीय ट्रफ रेखा महाराष्ट्र टट से कर्नाटक के टट तक फैली हुई है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तर प्रदेश, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.
बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, आंतरिक ओडिशा, पंजाब के कुछ हिस्सों, पश्चिमी हिमालय, दक्षिण गुजरात और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर कुछ देर के लिए तेज बारिश हो सकती है. गुजरात क्षेत्र, उत्तर और पूर्वी राजस्थान, हरियाणा के कुछ हिस्सों, दिल्ली, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश के साथ एक दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है. राजस्थान के सौराष्ट्र और कच्छ के पश्चिमी हिस्सों, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है.