बीते दिन उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. तो वहीं, पंजाब के बठिंडा और मुक्तसर में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है. जिस वजह से कई गावों के हजारों एकड़ गेहूं की फसल बर्बाद होने की खबर है. वहीं बिहार के उत्तरी इलाकों में 22-23 फरवरी को हल्की बारिश की संभावना हैं. इस दौरान 7-10 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार से पुरवा हवा चलने की भी संभावना है. दिल्ली एनसीआर, हरियाणा और पंजाब के कई इलाको में आज आसमान में बादल छाए हुए हैं. हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल कुफरी और शिमला में बर्फबारी हुई है. मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी है. गुरुवार शाम से लेकर शुक्रवार सुबह तक कुफरी में 23 सेंटीमीटर तक बर्फ पड़ी है, जबकि शिमला में 3 सेंटीमीटर तक बर्फबारी हुई. माना जा रहा है कि बिहार पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र 24 फरवरी को विकसित होगा. इसके कारण 24 और 25 फरवरी को बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में कई जगहों पर मध्यम से तेज वर्षा की उम्मीद है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी उस दौरान कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते है आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
जम्मू कश्मीर के पास पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. यह सिस्टम क्रमशः पूर्वी दिशा में बढ़ता रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मध्य पाकिस्तान और इससे सटे पंजाब पर दिखाई दे रहा है. इस सिस्टम से पूर्वी उत्तर प्रदेश तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वी भारत में असम के ऊपर बना हुआ है. तमिलनाडु के आंतरिक हिस्सों से मध्य महाराष्ट्र तक एक ट्रफ रेखा दिखाई दे रही है.
पिछले 24 घंटों में ऐसा रहा मौसम
पिछले 24 घंटों के पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के पश्चिमी तथा मध्य भागों में अधिकांश स्थानों पर बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा उत्तराखंड के निचले इलाकों और उत्तर-पूर्वी राजस्थान तथा दिल्ली में भी कई जगहों पर बारिश रिकॉर्ड की गई. जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और ऊपरी उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिलीं. असम और अरुणाचल प्रदेश में एक-दो स्थानों पर बारिश हुई है. साथ ही अरुणाचल के ऊंचाई वाले इलाकों में एक-दो स्थानों पर बर्फबारी भी हुई है. दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान में वृद्धि देखने को मिली.
आगामी 24 घंटों का मौसमी पूर्वानुमान
अगले 24 घंटों के पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के पश्चिमी तथा मध्य भागों में बारिश जारी रहने की संभावना है. उत्तराखंड में एक-दो स्थानों पर बर्फबारी भी हो सकती है. बारिश की गतिविधियां धीरे-धीरे पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में शुरू हो सकती हैं. पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में भी बारिश में वृद्धि होने के आसार हैं. सिक्किम में एक-दो स्थानों पर बारिश और हिमपात की संभावना है. दक्षिणी तमिलनाडु में हल्की वर्षा के आसार हैं. उत्तरी और आंतरिक तमिलनाडु के शहरों में भी छिटपुट बारिश हो सकती है. चेन्नई में भी वर्षा की उम्मीद है. दिल्ली में अगले 24 से 48 घंटों तक दिल्ली प्रदूषण मध्यम श्रेणी में रहेगा.