भारत में अगले कुछ दिनों के लिए मौसम विभाग ने विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. उत्तर-पश्चिम भारत में 13 अगस्त को उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है. 13 से 15 अगस्त तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है.
पूर्वी उत्तर प्रदेश में 13 और 14 अगस्त को भारी वर्षा की संभावना है. पूर्वी राजस्थान में 15 से 18 अगस्त के बीच बारिश का दौर चलेगा.
17 अगस्त तक इन राज्यों में भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वोत्तर भारत में अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 13 से 17 अगस्त के बीच हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है. गरज, चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. कर्नाटक, रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और केरल में भी आने वाले दिनों में भारी बारिश की संभावना है. 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.
इसके अलावा IMD ने यह भी बताया है कि पूर्व और मध्य भारत में पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, ओडिशा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 13 से 18 अगस्त के बीच हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान बिजली गिरने और गरज के साथ तेज बारिश का भी पूर्वानुमान है.
18 अगस्त तक भारी बारिश का अनुमान
भारतीय मौसम विभाग ने पश्चिम भारत में 13 से 18 अगस्त के बीच मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा और मराठवाड़ा में बारिश का दौर रहेगा. गुजरात के कुछ हिस्सों में 16 से 18 अगस्त के बीच भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है. सौराष्ट्र और कच्छ में 18 अगस्त को भारी बारिश का अनुमान है.
मौसम विभाग की सलाह
मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, खासकर निचले इलाकों और नदी किनारे रहने वालों को बाढ़ के खतरे को देखते हुए सावधान रहने को कहा गया है. बिजली गिरने के मामलों से बचने के लिए खुले मैदानों में जाने से बचें और सुरक्षित स्थान पर रहें. ग्रामीण इलाकों में किसान अपने फसल और पशुओं की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाएं. अनुमान है कि अगले एक हफ्ते तक देश के कई हिस्सों में मानसून सक्रिय रहेगा और भारी बारिश के साथ तेज हवाएं और गरज-चमक की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. सावधानी और समय पर तैयारी से नुकसान को कम किया जा सकता है.