Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 मार्च को गरज के साथ बारिश होने की संभावना बन रही है. वहीं, बिहार की राजधानी पटना समेत सूबे में अधिकतम तापमान में वृद्धि नजर आ रही है. गुरुवार को पटना में अधिकतम तापमान सामान्यतः 31.8 डिग्री सेल्सियस से 2.2 डिग्री अधिक 34 डिग्री दर्ज किया गया.
वहीं, राजस्थान में मौसम बदलने से किसानों की चिंता बढ़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश में 19 मार्च को ओलावृष्टि की भी संभावना है. आगामी पांच दिनों में राज्य में कई स्थानों पर तेज हवा और बारिश हो सकती है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
जम्मू कश्मीर और इससे सटे भागों पर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी अफगानिस्तान और इससे सटे भागों के ऊपर पहुँच गया है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से विकसित चक्रवाती सिस्टम पश्चिमी राजस्थान के ऊपर है. आंतरिक कर्नाटक से लेकर मध्य प्रदेश के बीच विंड डिसकंटिन्यूटी बनी हुई है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने का अनुमान है. सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश के भी कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.
पंजाब, उत्तरी राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी एक-दो स्थानों पर मौसम में बदलाव हो सकता है.