देश के कई राज्यों में तेजी से मौसम बदल रहा है. जहां एक तरफ उत्तर भारत में गर्मी से लोगों का बेहाल होना शुरू हो चुका है वहीं कई राज्यों में हल्की बारिश से लोगों को थोड़ी राहत मिली है.मौसम विभाग के मुताबिक पूर्व और मध्य भारत में अगले 4 दिनों तक बारिश हो सकती है. इसके साथ ही 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं भी चल सकती है.
छत्तीसगढ़, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और ओडिशा सहित कर्नाटक में में भी अगले दो दिनों तक बारिश के आसार जाताए जा रहे हैं. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
पूर्वी उत्तर प्रदेश और उससे सटे बिहार के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. एक चक्रवात इस चक्रवाती परिसंचरण से पूरे छत्तीसगढ़ और पूर्वी एमपी के विदर्भ तक फैल रहा है. चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण केरल और दक्षिण तमिलनाडु के निकटवर्ती भागों में है. एक चक्रवात इस चक्रवाती परिसंचरण से दक्षिणी तटीय कर्नाटक तक फैला हुआ है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तर पूर्व भारत, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और ओडिशा के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें जारी रहने की उम्मीद है.
बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में एक या दो मध्यम बारिश के साथ छिटपुट हल्की बारिश हो सकती है. दक्षिण तटीय कर्नाटक और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग हल्की बारिश हो सकती है.