बर्फीली हवाओं ने पूरे उत्तर भारत में ठिठुरन बढ़ा दी है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और पंजाब समेत कई राज्यों में शीतलहर और कोहरे का दोहरा हमला लोगों को काफी परेशान कर रहा है. इन राज्यों के कई इलाकों में लोग गलन महसूस कर रहे हैं.
वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 से 4 दिनों में तापमान में और गिरावट होने की संभावना है. यानी इस सप्ताह ठंड और बढ़ने वाली है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार जानते हैं आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
उत्तर भारत पर बना पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर के पूर्वी दिशा में आगे निकल रहा है और जल्द ही यह लद्दाख से भी आगे निकल जाएगा. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मैदानी भागों पर बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र इस समय पंजाब और हरियाणा पर है. यह सिस्टम भी पूर्वी दिशा में निकल रहा है. पूर्वी बांग्लादेश और इससे सटे भागों पर भी एक चक्रवाती सिस्टम दिखाई दे रहा है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि (Weather forecast for January 25, 2021 across India)
24 जनवरी की शाम या रात तक पश्चिमी हिमालयी राज्यों जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में बारिश और हिमपात की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है. उसके बाद पहाड़ों पर मौसम साफ हो जाएगा. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश के सभी भागों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं.
हालांकि अगले 24 घंटों के दौरान धुंध और आंशिक बादलों के कारण धूप का प्रभाव कम से कम रहेगा. पश्चिमी हिमालय से बर्फ की ठंडक लेकर आने वाली शुष्क और पश्चिमी हवाओं के चलते उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के शहरों में न्यूनतम तापमान में गिरवाट होगी. उत्तरी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थिति रहने की संभावना है.