हरियाणा में ठंड जाने का नाम ही नहीं ले रही है. यहां लगातार पड़ रही ठंड की वजह से लोगों का बुरा हाल है. बीते दिन की बात करें तो यहां राज्य के लगभग सभी जिलों में शीतलहर देखने को मिली. कई जिलों में कोहरा भी देखने को मिल रहा है. अगर आज की मौसम की बात करें तो सुबह लगभग सभी जिलों में तापमान में कटौती देखने को मिली. कई जगहों पर सुबह के समय धुंध देखने को मिली. मौसम विभाग के अनुसार यहां आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. यहां आज न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री और अधिकतम तापमान 19.0 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. तो वहीं जम्मू व कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में एक-दो स्थानों पर बारिश और हिमपात हो सकता है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते है आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
मध्य पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू व कश्मीर के पास एक नया पश्चिमी विक्षोभ आ गया है. हालांकि यह सिस्टम कमजोर है. एक विपरीत चक्रवाती क्षेत्र उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटों के पास बंगाल की खाड़ी पर बना हुआ है. एक ट्रफ दक्षिण आंतरिक कर्नाटक से विदर्भ होते हुए उत्तरी आंतरिक कर्नाटक तक बनी हुई है. एक कॉन्फ्लुएंस ज़ोन छत्तीसगढ़ और ओडिशा पर बना हुआ है.
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान दर्ज किया गया मौसम
पिछले 24 घंटों के दौरान तटीय ओडिशा सहित आंध्र प्रदेश के उत्तरी तटवर्ती हिस्सों और केरल में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज हुई. असम, अरुणाचल प्रदेश और विदर्भ में एक-दो स्थानों पर छिटपुट जगहों पर हल्की बारिश दर्ज की गई. जबकि छत्तीसगढ़ और आंतरिक तमिलनाडु में हल्की बारिश रिकॉर्ड हुई.
अगले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसम
अगले 24 घंटों के दौरान ओडिशा में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. विदर्भ, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और केरल के एक-दो स्थानों पर छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है. जम्मू व कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में एक-दो स्थानों पर बारिश और हिमपात हो सकता है. असम और केरल में हल्की बारिश होने की संभावना है. आंतरिक तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.