देश की राजधानी दिल्लील और आसपास के इलाकों में मौसम सर्द बना हुआ है. आने वाले हफ्ते में हल्की बारिश और गहरा कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकता है. वही देश के कुछ इलाकों में आज बारिश हो सकती है. दरअसल मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली और मध्य प्रदेश में बारिश की आशंका है. यानी फिर से दिल्लीवासियों को बारिश का सामना करना पड़ेगा.
वहीं आज सुबह उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में घना कोहरा रहा. दिल्ली के कई इलाकों में विजिबिलिटी 300 मीटर तक दर्ज की गई, जो और कम दर्ज की जा सकती है. आज दिल्ली में हल्के बादल छाए रहने के साथ सुबह और रात के वक्त हल्की बारिश भी हो सकती है जिसके बाद तेजी से पारा लुढ़क सकता है.
देश के विभिन्न भागों पर बने मौसमी सिस्टम (Seasonal Systems Made in Different Parts of the Country)
वर्तमान पश्चिमी विक्षोभ पूर्वी दिशा में आगे बढ़ते हुए जम्मू कश्मीर के पूरब में पहुँच गया है. हालांकि एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत की तरफ आ रहा है. इस सिस्टम का प्रभाव 8 जनवरी से दिखाई देगा. हालांकि यह कमजोर सिस्टम होगा. मैदानी भागों में दक्षिणी हरियाणा और इससे सटे भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पहले से ही बना हुआ है. इस बीच दक्षिणी-मध्य अरब सागर के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र विकसित हुआ है. इस सिस्टम से एक ट्रफ उत्तरी मध्य महाराष्ट्र तक बनी हुई है. एक अन्य ट्रफ रेखा कोमोरिन क्षेत्र से तमिलनाडु होते हुए दक्षिणी तटीय आंध्र प्रदेश तक सक्रिय है.
सम्पूर्ण भारत का 8 जनवरी, 2021 का मौसम पूर्वानुमान (Expected Weather Forecast for January 8, 2021 Across India)
अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालय पर हल्की बारिश और हिमपात की गतिविधियां जारी रह सकती हैं. तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें जारी रहने की उम्मीद है. कुछ स्थानों पर भारी बारिश का भी अनुमान है. मध्य महाराष्ट्र, दक्षिणी कोंकण गोवा और मराठवाड़ा में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर तेज़ वर्षा हो सकती है.
जबकि विदर्भ, रायलसीमा और तेलंगाना में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बौछारें गिर सकती हैं. उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कुछ गिरावट देखने को मिलेगी. हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में 8 जनवरी को हल्की बारिश होने की संभावना है.