देश की राजधानी दिल्ली में भारी बारिश के चलते विभिन्न जगहों पर जल जमाव की समस्या से बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. इसको देखते हुए सरकार ने सभी स्कूल कॉलेजों को बंद करने के आदेश दिए हैं. सड़कों पर पानी भरने के चलते दिल्ली में यातायात भी प्रभावित हुआ है. वहीं, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार भारी वर्षा होने की संभावना जताई है. इसके अलावा, अगले पांच दिनों तक हिमाचल प्रदेश में भी अलग-अलग स्थानों पर भी लोग भारी बारिश का अनुभव कर सकते हैं.
आज भी इन इलाकों में होगी भारी बारिश
पिछले 24 घंटों में उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश समेत देश के लगभग सभी इलाकों मध्यम व भारी वर्षा देखी गई. वहीं, आज भी उत्तराखंड, मेघालय, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मध्य प्रदेश, हरियाणा, नागालैंड, मणिपुर, राजस्थान, बिहार, ओडिशा, विदर्भ, गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल के कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है.
इन इलाकों में चलेंगी तेज हवाएं
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली, छत्तीसगढ़, पुडुचेरी और कराईकल में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है. इसके अलावा, मौसम विभाग ने उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया है.
अरब सागर, मन्नार की खाड़ी के आसपास के हिस्सों में 45-55 से लेकर 65 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. ऐसे में मछुआरों को इन क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी गई है.