अप्रैल महीने की शुरुआत से ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाके भीषण लू की चपेट में हैं. ये भीषण गर्मी ना सिर्फ आम जनता को परेशान कर रही है बल्कि इसका असर किसानों की फसलों पर भी देखने को मिल रहा हैं. ं
ऐसे में मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में हीट वेव की चेतावनी जारी की हैं. वही इस बीच मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया हैं. तो चलिए जानते है कि आपके राज्य में मौसम का हाल कैसा रहने वाला हैं.
राजधानी दिल्ली का मौसम(Weather of Capital Delhi)
इन दिनों दिल्ली में भीषण गर्मी का सित्तम जारी हैं. आलम ये है कि यहां के कई इलाकों में तापमान 43 डिग्री के पार जा पहुंचा है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने दिल्ली में लू की चेतावनी जारी की हैं. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले चार से सात दिनों में गर्मी के तेवर और नर्म हो जायेंगे. ऐसे में अगर आप आज घर से बाहर निकल रहे है तो लू से बचने के उपाय जरूर कर लें.
कई राज्यों में लू का ऑरेंज अलर्ट(Orange alert of heat wave in many states)
मौसम विभाग ने शनिवार यानी आज दिल्ली के अलावा हरियाणा के कुछ हिस्सों, राजस्थान और उत्तर पश्चिम भारत के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर के साथ ही राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दक्षिणी पंजाब में भी लू का असर ज्यादा देखने को मिलेगी.
ये भी पढ़ें-Weather: लू को लेकर रेड अलर्ट ! कई राज्यों में बारिश, यहां पढ़ें अपने शहर के मौसम का हाल
इन राज्यों में अगले 24 घंटे में होगी बारिश(These states will rain in the next 24 hours)
मौसम विभाग ने उत्तर पूर्व में बारिश की संभावना जताई हैं. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश, केरल के कुछ हिस्सों और कर्नाटक के दक्षिणी तट के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की हैं. इसके साथ ही नागालैंड, मेघालय, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई हैं.
मौसम का किसानों पर क्या होगा असर?( What will be the effect of weather on farmers?)
बढ़ते तापमान की वजह से किसानों के गेहूं की फसल के साथ ही सब्जी की खेती को भी नुकसान हो सकता है. ऐसे में किसानों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि सब्जी की फसल सूख ना पाएं. इसके लिए उन्हें समय-समय पर पानी से सिंचाई करनी होगी. वही किसान भाइयों का कहना है कि उन्हें इस बढ़ती गर्मी के बीच बस इंतेजार है तो मॉनसून का.