मौसम ने कई राज्यों में अचानक से करवट ली है. कल देर रात से कई मैदानी राज्यों में बूंदाबांदी से लेकर हल्की बारिश हुई है. दरअसल, मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा के कई जिलों में गुरुवार रात से बूंदाबांदी और बारिश दिखने को मिली है. इसके साथ ही बारिश की वजह से ठंड भी बढ़ गई है. वहीं, आज कई जिलों में बारिश होने की आशंका है. इसके अलावा, दिल्ली में भी मौसम ने अचानक करवट ली है. दिल्ली-एनसीआर में बारिश हुई है. इससे मौसम में ठंडक का अहसास बढ़ गया है. कल देर रात शुरू हुई बारिश का सिलसिला बीच में बूंदाबांदी में बदल गया.
वहीं, अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं, उत्तर पश्चिमी राजस्थान, हरियाणा, सिक्किम और असम में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. ऐसे में आइए जानते हैं अगले 24 घंटों के दौरान देशभर में कैसा रहेगा मौसम-
अगले 24 घंटों के दौरान कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, दक्षिण कोंकण और गोवा और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा, लक्षद्वीप, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो बार भारी बारिश हो सकती है. वहीं, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फरबाद, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.
वहीं, 24 घंटों के बाद उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. साथ ही पंजाब में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं, उत्तर पश्चिमी राजस्थान, हरियाणा, सिक्किम और असम में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है.
हरियाणा में आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार रात से बूंदाबांदी और बारिश दिखने को मिली है. इसके साथ ही बारिश की वजह से ठंड भी बढ़ गई है. तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग की मानें तो तापमान में अभी और गिरावट होने वाली है. वहीं, आज महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, रेवाड़ी, सोनीपत, रोहतक, झज्जर, रेवाड़ी, गुड़गांव, मेवात, फरीदाबाद और पलवल जिले में बारिश होने की संभावना है. ऐसे में जिन किसानों ने अभीतक धान की कटाई नहीं की है, वो अलर्ट रहें. क्योंकि कटाई के बाद फसल भीगने पर समस्याएं बढ़ जाएंगी.
दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली में प्रदूषण से बचने के लिए सरकार की कृत्रिम बारिश की तैयारियों के बीच मौसम ने अचानक करवट ली है. दिल्ली-एनसीआर में बारिश हुई है. इससे मौसम में ठंडक का अहसास बढ़ गया है. कल देर रात शुरू हुई बारिश का सिलसिला बीच में बूंदाबांदी में बदल गया था मगर सवेरे के समय एक बार फिर तेज बारिश होने लगी. वहीं, दिल्ली के कई इलाकों में AQI का स्तर 400 से गिरकर 100 हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के बवाना, कंझावला, मुंडाका, जाफरपुर, नजफगढ़, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बारिश हुई. मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 10 नवंबर को भी दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में बारिश देखने को मिलेगी.
यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, मथुरा, फिरोजाबाद में सुबह से हल्की बूंदाबांदी के साथ बादल छाये हुए हैं. मौसम विभाग की माने तो कई जिलों में तेज बारिश की भी संभावना है. वहीं, कानपुर शहर, कानपुर देहात, इटावा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी सहित चुर्क, बहराइच में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया है.