मार्च का आधा महीना लगभग जा ही चुका है. ऐसे में इस महीने में देशभर के कई राज्यों में गर्मी जीव-जंतु सहित लोगों को भी झुलसाने लगी है. देखा जाए तो उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में अभी से लू की स्थिति भी देखी जा सकती है.
लेकिन मौसम विभाग की मानें तो देश के कई राज्यों में अगले कुछ दिनों में होने वाली बारिश लोगों को इस तपती गर्मी से निजात दिला सकती है. तो आइए आज और आने वाले कुछ दिनों से देशभर के मौसम का हाल जानते हैं...
दिल्ली में छाए रहेंगे बादल
मौसम विभाग के मुताबिक, आज और आने वाले कुछ दिनों तक दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में आंशिक तौर पर बादल छाए रहने की संभावना है. IMD का यह भी कहना है कि दिल्ली के कुछ इलाकों में आज और 16 मार्च के बीच हल्की बारिश की गतिविधियां भी देखी जा सकती हैं. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है.
मुंबई का मौसम
देखा जाए तो मुंबई में पिछले कुछ दिनों से पारा लगातार बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि समुद्री हवाओं पर ब्रेक और बारिश न होने के चलते मुंबई में तापमान अधिक है.
बता दें कि IMD ने मुंबईवासियों के लिए लू चलने की भी चेतावनी जारी पहले ही कर दी थी. ताकि लोग सुरक्षित रह सके.
देश के अन्य राज्यों में मौसम का हाल
मौसम विभाग द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक, उत्तर आंतरिक तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में गरज, बिजली, 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से तेज़ हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की भी संभावना है. 14-15 मार्च, 2023 के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में गरज और बिजली के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में बूंदाबांदी की बौछार से बदलेगा मौसम, जानें IMD का पूर्वानुमान और चेतावनी
IMD के मुताबिक, 15-18 मार्च के दिन उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तर पूर्व भारत में तेज हवाओं के चलते हल्की से मध्यम वर्षा गतिविधि और कुछ क्षेत्र में ओलावृष्टि हो सकती है. मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की संभावना है.