Weather Update: भारत में आगामी दिनों में मौसम का मिजाज बदल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरी बांग्लादेश, तमिलनाडु, हिमालयी पश्चिम बंगाल पर एक चक्रवाती सर्कुलेशन बना हुआ है. 15 से 17 अक्टूबर उत्तर प्रदेश, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा समेत अन्य राज्यों में बारिश होने की संभावना है. जबकि बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा के अलग-अलग राज्यों में मानसून की वापसी हो रही है. वहीं कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र और मध्य अरब सागर के कुछ हिस्सों में बारिश के आसार है.
इसके अलावा, मिजोरम, मणिपुर, नागलैंड, त्रिपुरा समेत अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, कोंकण के अलग-अलग स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
अगले 24 घंटों कैसा रहेगा मौसम
स्काईमेट वेदर के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जबकि पंजाब, उत्तरी हरियाणा, सिक्किम, तटीय कर्नाटक और दक्षिण कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होगी. इसके अलावा गुजरात में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. वहीं अगले 24 घंटों में बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी. इसके अलावा उत्तरी राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और तमिलनाडु, रायलसीमा और आंध्र प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश हो सकती है.
मध्य प्रदेश में आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश के मौसम के मिजाज में पिछले कुछ दिनों से काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा हैं. कई जिलों के इलाके में छिटपुट स्थानों पर मामूली से सामान्य वर्षा की संभावना हैं.
राजस्थान में आज कैसा रहेगा मौसम?
राजस्थान में मौसम का मिजाज बदला-बदला है. 15-17 अक्टूबर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के आसार हैं, जिसके चलते 15 अक्टूबर से बारिश का पूर्वानुमान है. 16-17 अक्टूबर को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर और जयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
इसे भी पढ़ें- IMD Rainfall Alert: पल-पल बदल रहा मौसम का मिजाज, 15 अक्टूबर से कई राज्यों में होगी बारिश, आज भी आशंका, यहां पढ़ें पूरा अपडेट
पंजाब में आज कैसा रहेगा मौसम?
पंजाब के मौसम को लेकर अलर्ट जारी हुआ है मौसम विभाग के अनुसार 13 अक्टूबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने जा रहा है जिसके अनुसार पंजाब में एक बार फिर बारिश की संभावना बन रही है.