भारत मौमस विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि असम और मेघालय क्षेत्र में शनिवार को भारी बारिश हो सकती है. विभाग के अनुसार इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं. भारत मौसम विभाग के अनुसार साउथ इंटीरियर कर्नाटक और कोस्टल कर्नाटक में भी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक तमिलनाडु, पुड्डुचरी, कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. इसके अलावा भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव के क्षेत्र को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, इसके कारण त्रिपुरा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, दक्षिण असम और मेघालय में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
डिप्रेशन आगे बढ़ते हुए बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भागों में पहुंच गया है और यह इस समय पश्चिम बंगाल तथा बांग्लादेश के तटीय भागों के पास है. इस सिस्टम के उत्तरी और उत्तर-पूर्वी दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है. अनुमान है कि आज दोपहर में यह पश्चिम बंगाल तथा इससे सटे बांग्लादेश के सागर द्वीप और खेपूपाड़ा के बीच से होकर गुजरेगा. बंगाल की खाड़ी और अरब सागर के बीच दक्षिणी प्रायद्वीप से होकर गुजर रही ट्रफ़ और दक्षिणवर्ती हुई है तथा यह इस समय 13 डिग्री उत्तरी अक्षांश के करीब बनी हुई है. पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर के उत्तरी भागों से होकर गुजर रहा है. इसकी क्षमता एक चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र की है.
अगले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसम पूर्वानुमान
नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मेघालय, दक्षिणी असम और पूर्वी अरुणाचल प्रदेश में मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है इन हवाओं में तूफानी हवाओं के साथ कुछ स्थानों पर मूसलाधार वर्षा हो सकती है. तटीय कर्नाटक और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक तथा तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा का अनुमान है. मध्य महाराष्ट्र, कोकण गोवा, केरल, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा और पूर्वोत्तर भारत के बाकी हिस्सों में भी हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.