Holi 2021 Weather: मौसम में लगातार बदलाव जारी है. होली के पहले पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभवना नजर आ रही है.
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिम बंगाल, पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश, लक्षद्वीप, केरल और अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना बनी हुई है.
वहीं, राजस्थान के संभागीय कृषि अनुसंधान केंद्र के निदेशक डॉ. प्रमोद रोकड़िया के मुताबिक, इस वर्ष की शुरुआत से लेकर अब तक तीन माह में चार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुए हैं. जिनका कुछ प्रभाव बागवानी क्षेत्र पर भी पड़ा है. इससे अधिकतम तापमान में ही 9 से 10 डिग्री का अंतर कई बार आ चुका है. अभी आमों का फलन प्रारंभिक चरण में है और इसका प्रभाव आमों के फलन पर कहीं कम तो कहीं अधिक नजर आ रहा है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान -
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
दक्षिण-पूर्व पाकिस्तान और उससे सटे कच्छ क्षेत्र में एक एंटी-साइक्लोन है. एक निम्न-स्तरीय गर्त केरल से उत्तरी कर्नाटक तट तक फैला हुआ है. एक कुंड रायलसीमा से दक्षिण ओडिशा तक निचले स्तरों में है. एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के 28 मार्च तक पश्चिमी हिमालय पर पहुंचने की उम्मीद है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, हीटवेव की स्थिति सौराष्ट्र और कच्छ, कोंकण और गोवा पर बने रहने की उम्मीद है. सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और केरल में हल्की बारिश के साथ बारिश और आंधी आ सकती है.
उत्तर-पश्चिम दिशा से मध्यम हवाएँ उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत पर जारी रहने का अनुमान है. शेष भारत के लिए मौसम लगभग शुष्क रहेगा.