भारत के उत्तर-पूर्वी हिस्से में मॉनसून कहर बरपा रहा है. दक्षिण पश्चिमी मॉनसून के कारण असम में 13 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 22 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, उत्तर भारत के कई राज्यों में मॉनसून के पहुंचने के बाद भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली है. हालांकि, मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज यानी मंगलवार को आंधी-तूफान के साथ कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, यूपी में कानपुर समेत आसपास के शहरों में मौसम सुहाना बना हुआ है. सोमवार को कानपुर समेत आसपास के शहरों में सुबह से ही आसमान में बदली छाई रही. कई शहरों में बारिश भी हुई. चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 48 घंटे में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि बारिश के दौरान घर से बाहर न निकलें. वहीं, अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम पारा 26.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश के मध्य तथा पूर्वी हिस्सों में, केरल और तटीय कर्नाटक में भारी बारिश की संभावना है. वहीं, पूर्वोत्तर भारत, मध्य प्रदेश, कोंकण व गोवा, मध्य महाराष्ट्र, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार के कुछ हिस्सों, असम, मेघालय और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश के आसार हैं.
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
मॉनसून की अक्षीय रेखा इस समय अमृतसर, अंबाला, मेरठ, गोरखपुर होते हुए पूर्वोत्तर भारत के तराई क्षेत्रों में बनी हुई है. मध्य पाकिस्तान और इससे सटे भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश से मध्य महाराष्ट्र तक एक ट्रफ बना हुआ है. केरल के तटों के पास दक्षिण-पूर्वी अरब सागर पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दिखाई बना हुआ है.
आगामी 24 घंटों का मौसमी पूर्वानुमान
अगले 24 घंटों के दौरान केरल, तटीय कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के मध्य तथा पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश की आशंका है. पूर्वोत्तर भारत, मध्य प्रदेश, कोंकण व गोवा, मध्य महाराष्ट्र, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार के कुछ हिस्सों, असम, मेघालय और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. पश्चिमी हिमालयी राज्यों यानि जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और उत्तराखंड के साथ-साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मराठवाड़ा, दक्षिणी गुजरात के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. राजस्थान, दिल्ली और हरियाणा के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क और गर्म ही बना रहेगा.