भारी बारिश होने की वजह से इन दिनों देश के कुछ राज्यों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. वहीं कुछ राज्यों में बढ़ आ भी गई है. बाढ़ के मद्देनजर राहत एवं बचाव कार्य भी जारी है. बीते दिनों यूपी के उप मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करके जायजा लिया.
इसके अलावा, बिहार में भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का वहाँ के आला अधिकारियों ने जायजा लिया. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मानसून के ब्रेक लेने के साथ गर्मी और उमस ने लोगों की दिक्कत बढ़ा दी है. मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. हालांकि बारिश नहीं होगी.
वहीं, मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों में मध्यप्रदेश के 9 जिलों (रीवा, शहडोल, सागर, भोपाल, जबलपुर, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर और चंबल संभाग) में यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक जानते हैं, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
मॉनसून की ट्रफ रेखा अमृतसर, देहरादून, बरेली, गोरखपुर, पटना से होते हुए पूर्व की ओर अरुणाचल प्रदेश की ओर जा रही है. बिहार और उससे सटे उत्तर प्रदेश पर बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र औसत समुद्र तल से 4.5 तक बना हुआ है.
एक उत्तर दक्षिण ट्रफ रेखा बिहार के ऊपर बने चक्रवाती परिसंचरण से लेकर झारखंड और आंतरिक उड़ीसा होते हुए आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट तक फैली हुई है. दक्षिण पश्चिम राजस्थान पर 3.1 से 4.5 किलोमीटर के बीच एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और तटीय तमिलनाडु के आसपास के हिस्सों में 5.4 से 7.6 किलोमीटर के बीच देखा जा सकता है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, बिहार, असम और मेघालय में मध्यम से भारी बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है. अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, बिहार, झारखंड और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, तेलंगाना, रायलसीमा, तमिलनाडु, तटीय कर्नाटक, केरल और कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर कुछ देर के लिए तेज बारिश हो सकती है.
उत्तर प्रदेश के मध्य भागों में, पूर्वी मध्य प्रदेश, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में विदर्भ और लक्षद्वीप के एक या दो भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. गुजरात, मध्य महाराष्ट्र और उत्तर आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है.