दिल्ली में सर्दी का असर आखिरकार लोग अनुभव करने लगे हैं. दिसम्बर की शुरुआत से ही दिल्ली में तापमान में गिरावट आ रही है. मंगलवार, 10 दिसम्बर को पारा गिरते हुए 7.4 डिग्री सेल्सियस के स्तर पर पहुँच गया. यह इस सीज़न का सबसे कम न्यूनतम तापमान है. यानि धीरे-धीरे सर्दी अपनी पकड़ मजबूत बनाती जा रही है. तापमान में गिरावट के चलते ही कुहासा, धुंध और कोहरा बढ़ने लगा है. इसी कारण प्रदूषण भी दिखाई दे रहा है. तो वही पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन पश्चिमी राजस्थान पर बना हुआ है. यह सिस्टम उत्तर भारत में पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक के मौसम को बदल देगा. इसके वजह से उम्मीद है कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात आज से ही शुरू हो जाएगा. जबकि हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और बर्फबारी देखने को मिलेगी.
उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा में बादल आ जाएंगे लेकिन दिल्ली सहित इन क्षेत्रों में बारिश 12 दिसम्बर से शुरू होने की संभावना है. दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण पिछले दिनों जैसा ही रहेगा. इन मैदानी क्षेत्रों में रात के तापमान में हल्की वृद्धि हो सकती है. तो वही राजस्थान के पश्चिमी और उत्तरी भागों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. इस बीच सिक्किम, असम, मेघालय और नागालैंड में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. दिल्ली में सर्दी असर आखिरकार लोग अनुभव करने लगे हैं
दिसम्बर की शुरुआत से ही दिल्ली में तापमान में गिरावट आ रही है. मंगलवार, 10 दिसम्बर को पारा गिरते हुए 7.4 डिग्री सेल्सियस के स्तर पर पहुँच गया. यह इस सीज़न का सबसे कम न्यूनतम तापमान है. यानि धीरे-धीरे सर्दी अपनी पकड़ मजबूत बना रही है. तापमान में गिरावट के चलते ही कुहासा, धुंध और कोहरा बढ़ने लगा है. इसी कारण प्रदूषण भी दिखाई दे रहा है.
उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में अगले दो दिन के दौरान भारी बर्फबारी हो सकती है. इसको देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. वहीं, 13 और 14 दिसंबर को प्रदेश में कोल्ड डे कंडीशन हो सकती है. मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में मौसम खराब होने की शुरूआत आज से ही हो जाएगी. राज्य के ज्यादातर इलाकों में आज बादल छाये रह सकते हैं. वहीं, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ के कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. प्रदेश के 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई पर स्थित अन्य स्थानों पर भी बारिश की संभावना है. वहीं, 12 दिसंबर को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के ज्यादातर 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर तेज बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान है.