भारतीय मौसम विभाग IMD के अनुसार आज अलग-अलग इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा अगले 4 दिनों के दौरान केरल को छोड़कर ओडिशा और प्रायद्वीपीय भारत में व्यापक रूप से भारी बारिश और मध्यम गरज और बिजली गिरने के साथ व्यापक रूप से व्यापक वर्षा हो सकती है. इसके अलावा इन दिनों बंगाल की खाड़ी में उठे समुद्री तूफान की वजह से देशभर के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग समय पर बारिश देखने को मिल रही है. मौसम के जानकारों का अनुमान है कि अगले तीन से चार दिनों में अभी कई राज्यों में इसी तरह भीषण बारिश हो सकती है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार जानते हैं आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
अरब सागर के मध्य-पश्चिम और इससे सटे उत्तरी मध्य भागों पर बना डिप्रेशन कमजोर होकर निम्न दबाव बन गया है और पश्चिमी दिशा में आगे निकल गया है. इस सिस्टम से गुजरात होते हुए मध्य प्रदेश के दक्षिणी-पश्चिमी भागों तक एक ट्रफ बनी हुई है. आंध्र प्रदेश के तटों के करीब बंगाल की खाड़ी के पश्चिमी मध्य भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. मध्य-पूर्व बंगाल की खाड़ी पर एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. आज शाम तक इस सिस्टम के निम्न दबाव के क्षेत्र में तब्दील होने की संभावना है. एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे भागों पर है.
अगले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसम पूर्वानुमान
अगले 24 घंटों के दौरान नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तटीय ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, दक्षिणी-आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. इन भागों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिल सकती हैं. दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, कोंकण गोवा और मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. महाराष्ट्र के बाकी हिस्सों और केरल के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश हो सकती है. उत्तर-पश्चिम भारत के मौसम के साथ-साथ पश्चिमी हिमालयी राज्यों में मौसम पूरी तरह शुष्क बने रहने की संभावना है. दिल्ली प्रदूषण चिंताजनक स्तर पर ही बना रहेगा.