Weather Forecast Update: मौसम विभाग के अनुसार, 3 और 4 फरवरी को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं स्काईमेट वेदर के अनुसार, इन दोनों दिन देश के कई इलाकों में भारी बारिश होगी.
आईएमडी के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और निचले स्तर के दक्षिण पूर्व के बीच संपर्क होने की वजह से 3 से 5 फरवरी के दौरान उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में बिजली और ओलों के साथ हल्की और मध्यम बारिश गरज के साथ होने की संभावना है. 4 से 5 फरवरी के दौरान मध्य प्रदेश और 5 से 6 फरवरी के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड में भी कुछ इस तरह की स्थिति बनी रहेगी. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
एक पश्चिमी विक्षोभ इस समय जम्मू कश्मीर के पास बना हुआ है. एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ इसके पीछे ही आ रहा है और इस समय उत्तरी अफगानिस्तान तथा इससे सटे उत्तरी पाकिस्तान पर पहुँच गया है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पाकिस्तान के मध्य भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र विकसित हो गया है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
आगामी 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में घना कोहरा जारी रहने की संभावना है. साथ ही पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर 24 से 48 घंटों तक शीत लहर की स्थिति बने रहने का अनुमान है. जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और लद्दाख में हल्की बारिश और हिमपात हो सकता है. हिमाचल प्रदेश में भी कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी शुरू होने के आसार हैं.
इन पर्वतीय राज्यों में 3 फरवरी से बारिश और बर्फबारी की तीव्रता में वृद्धि होने की संभावना है. 3 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के भी कुछ हिस्सों में छिटपुट जगहों पर बारिश हो सकती है. 4 फरवरी से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और मध्य भागों, उत्तरी राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में इस बारिश के दौरान 4 और 5 फरवरी को एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि की भी आशंका है.