उत्तर भारत में अब ठंड ने धीरे-धीरे दस्तक दे दी है. मानसून की विदाई के बाद दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और हिमाचल जैसे राज्यों में मौसम ने रुख बदल लिया है. दिन में तेज धूप भले ही लोगों को परेशान कर रही है, लेकिन जैसे ही शाम ढलती है, तापमान तेजी से गिर रहा है. लोग अब कंबल निकालने को मजबूर हो गए हैं.
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, इस सप्ताह मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा, लेकिन तापमान में गिरावट के संकेत मिल रहे हैं. वहीं दक्षिण भारत में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, खासकर तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. हिमाचल और उत्तराखंड में हुई बर्फबारी के कारण तापमान में तेज गिरावट देखी गई है, जिससे ठंड का असर और अधिक महसूस किया जा रहा है. ऐसे में आइए देशभर के मौसम का पूर्वानुमान जानते हैं-
दिल्ली-एनसीआर: दिन में धूप, रात में ठंड
दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में अक्टूबर की शुरुआत के साथ ही मौसम ने करवट ली है. मंगलवार, 14 अक्टूबर को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाएगा, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से थोड़ा कम रह सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, 14 से 18 अक्टूबर तक दिल्ली-एनसीआर में मौसम शुष्क और धूप भरा रहेगा.
हालांकि, रात के समय ठंड का असर महसूस किया जा रहा है. दिन में तीखी धूप के कारण लोग परेशान जरूर हैं, लेकिन जैसे-जैसे सूर्य अस्त होता है, ठंड का अहसास गहरा हो जाता है. यह सिलसिला अगले कुछ दिनों तक जारी रहने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश: रात में बढ़ी ठंड, दिन में तेज धूप
उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में भी मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. रात के समय तापमान में गिरावट की वजह से लोग रजाई और कंबल निकालने लगे हैं. हालांकि दिन में तेज धूप से गर्मी का अहसास होता है.
मौसम विभाग ने 14 से 16 अक्टूबर तक राज्य में मौसम शुष्क रहने की बात कही है. कहीं भी बारिश या तेज हवाओं की संभावना नहीं है. पछुआ और उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन न्यूनतम तापमान में गिरावट का क्रम जारी रहेगा.
बिहार में सर्द हवाओं का असर, तापमान में गिरावट
बिहार में भी मौसम में ठंडक बढ़ने लगी है. उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण दिन और रात दोनों समय तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने 14 अक्टूबर को राज्य के सभी जिलों को 'ग्रीन जोन' में रखा है, यानी कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है.
हालांकि अगले सप्ताह से तापमान में तेज गिरावट हो सकती है, जिससे ठंड का असर और ज्यादा महसूस होगा. सुबह और रात के समय हल्की ठिठुरन देखी जा रही है.
राजस्थान: तापमान में उतार-चढ़ाव, दीपावली तक रहेगा शुष्क मौसम
राजस्थान के कई जिलों में दिन और रात के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तर से आने वाली हवाएं कमजोर हो रही हैं और पूर्वी हवाएं सक्रिय हो रही हैं.
इसका असर यह है कि दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखी जा सकती है. वहीं रात का तापमान धीरे-धीरे नीचे गिर रहा है. दीपावली तक मौसम शुष्क बना रहेगा और आसमान साफ रहेगा. इससे दिन में धूप की तपिश भी बनी रहेगी.
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड: बर्फबारी के बाद बढ़ी ठंड
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों में हुई बर्फबारी के कारण ठंड का असर बढ़ गया है. शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 18 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. बारिश या बर्फबारी की संभावना नहीं है, लेकिन तापमान में गिरावट जारी रहेगी. देहरादून समेत उत्तराखंड के अन्य हिस्सों में भी मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. कहीं-कहीं आंशिक बादल छाए रह सकते हैं.
दक्षिण भारत में भारी बारिश का अलर्ट
जहां उत्तर भारत शुष्क मौसम और ठंड की शुरुआत का सामना कर रहा है, वहीं दक्षिण भारत में बारिश की गतिविधियां लगातार जारी हैं. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार:
-
ओडिशा के दक्षिणी तटीय हिस्सों और आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.
-
तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना जताई गई है.
-
रायलसीमा, तेलंगाना, कर्नाटक के दक्षिणी तटीय हिस्सों, और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
-
17 अक्टूबर के आसपास महाराष्ट्र, दक्षिणी गुजरात और मुंबई में भी बारिश का अनुमान है.