मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत से एक ट्रफ रेखा गुजर रही है, जिसके वजह से बिहार, उत्तरी झारखंड और उत्तरी पश्चिम बंगाल में बारिश होने का है. पश्चिमी ओडिशा में भी कुछ जगह बारिश की संभावना है. इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत में अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, असम और नागालैंड में बारिश की गतिविधियां दिखने की संभावना है. इसी तरह उत्तर भारत में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड बारिश की संभावना है. पूर्वोत्तर उत्तर प्रदेश में भी एक दो जगह पर बारिश हो सकती है. पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में रात के तापमानों में कुछ कमी आएगी. मध्य भारत के भी मौसम में बदलाव की संभावना हैं. विदर्भ में बारिश का पूर्वानुमान है. पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के बाकी हिस्सों, सिक्किम तथा पूर्वोत्तर राज्यों में भी कुछ स्थानों पर तेज आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. इन भागों में एक-दो स्थानों पर ओले भी गिर सकते हैं. ऐसे में आइये जानते हैं आगमी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
सम्पूर्ण भारत का 24 फरवरी, 2020 का मौसम पूर्वानुमान
जम्मू कश्मीर के उत्तरी भागों के पास से एक पश्चिमी विक्षोभ आगे निकल रहा है. यह सिस्टम कमजोर है. उत्तर प्रदेश के उत्तरी भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. मध्य प्रदेश के उत्तर-पूर्वी भागों और इससे सटे उत्तर प्रदेश पर भी एक चक्रवाती क्षेत्र हवाओं में बना हुआ है. इस सिस्टम से उत्तरी महाराष्ट्र तक एक ट्रफ रेखा बनी है. एक सर्कुलेशन मध्य प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों और उत्तरी महाराष्ट्र पर है. बांग्लादेश और इससे सटे असम पर भी एक सर्कुलेशन बना हुआ है. बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्वी भागों पर एक एंटी-साइक्लोनिक सर्कुलेशन दिखाई दे रहा है.
पिछले 24 घंटों में ऐसा रहा मौसम
पिछले 24 घंटों के दौरान बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़, सिक्किम और असम में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश दर्ज की गई. उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के उत्तरी भागों में भी कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा तमिलनाडु और लक्षद्वीप में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश हो रही है. पूर्वोत्तर भारत, उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में कहीं-कहीं मध्यम और एक-तो स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा. देश के बाकी हिस्सों में शुष्क मौसम बना रहा.
आगामी 24 घंटों का मौसमी पूर्वानुमान
अगले 24 घंटों के दौरान ओडिशा और उत्तरी छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है. बारिश के साथ बादलों की गर्जना होने और तेज़ हवाएँ चलने की भी संभावना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के बाकी हिस्सों, सिक्किम तथा पूर्वोत्तर राज्यों में भी कुछ स्थानों पर तेज आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. इन भागों में एक-दो स्थानों पर ओले भी गिर सकते हैं. पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ के उत्तरी क्षेत्रों में गरज और तेज़ हवाओं के साथ हल्की वर्षा हो सकती है. इन भागों में भी एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना है. तमिलनाडु और केरल में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बौछारें गिर सकती हैं. उत्तराखंड के कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है. छत्तीसगढ़, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश और पूर्वोत्तर राज्यों में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम से घने कोहरे की संभावना है