मौसम विभाग (weather Department ) के अनुसार 22 और 23 मार्च को पंजाब, हरियाणा, दिल्लीr, चंडीगढ़, पूर्वी राजस्थाजन, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी राजस्थाबन में तेज गरज के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है. वहीं, उत्तराखंड में भी हल्की बारिश के आसार हैं, लेकिन धीरे-धीरे इसमें वृद्धि होगी. 22 और 24 मार्च के बीच बारिश की तीव्रता बढ़ जाएगी. इसके अलावा, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर गरज के साथ बारिश की संभावना बन रही है.
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण मध्य भारत में बारिश (Rain in Central India) की गतिविधियां बढ़ रही हैं. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान -
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर के आसपास के हिस्सों पर है. एक प्रेरित साइक्लोनिक सर्कुलेशन मध्य पाकिस्तान और पश्चिमी राजस्थान के निकटवर्ती भागों में है. एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी अफगानिस्तान और आसपास के क्षेत्रों पर है. एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन निचले स्तरों में उत्तर मध्य महाराष्ट्र से लेकर ऊपर कर्नाटक तट फैला हुआ है. तमिलनाडु के दक्षिणी तट पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. असम और आसपास के क्षेत्रों में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन जारी है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां शुरू हो जाएंगी. इन राज्यों में मध्यम से भारी बारिश और बर्फबारी संभव है. ओलावृष्टि गतिविधियों की भी उम्मीद है. जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में व्यापक बारिश और बर्फबारी होगी. उत्तराखंड में हल्की बारिश की गतिविधियाँ हो सकती हैं, लेकिन धीरे-धीरे इसमें वृद्धि होगी. 22 और 24 मार्च के बीच बारिश और बर्फ की तीव्रता बढ़ जाएगी.
राजस्थान, पंजाब, हरियाणा के साथ-साथ दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों में अलग-अलग हल्की बारिश और गरज के साथ बारिश संभव है. 22 मार्च को उपरोक्त राज्यों में तीव्रता और प्रसार बढ़ेगा. विदर्भ, मराठवाड़ा, दक्षिण और पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश संभव है.
किसानों के लिए सलाह
कृषि विज्ञान केंद्र, शिकोहपुर की प्रभारी डॉ अनामिका शर्मा के नेतृत्व में, जिला कृषि मौसम इकाई (DAMU) में काम कर रहीं डॉ पूजा गुप्ता सोनी (मौसम विशेषज्ञ) ने बताया कि आने वाले दिनों में मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहने व पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण गुरुग्राम में 22 और 23 मार्च को गरजचमक के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना हैं. आने वाले दिनों में वर्षा तथा तेज हवाओं की संभावना को देखते हुए किसानों को सलाह है कि सभी कटी हूई फसलों को सुरक्षित स्थान पर रखें और वज्रपात से भी सावधान रहे. साथ ही सभी फसलों में किसी भी प्रकार का छिडकाव तथा सिंचाई ना करें. डॉ. परगट सिंह (मृदा विशेषज्ञ) ने जानकारी देते हुए कहा कि रबी फसल कि कटाई के बाद किसान भाई अपने खेत कि मिट्टी व ट्यूबवैल के पानी की अवश्य जाँच करवा लें.