देश के कई हिस्सों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और अन्य कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. खासकर पहाड़ी राज्यों, पूर्वोत्तर के क्षेत्रों और दक्षिण भारत में अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश के साथ गरज-चमक और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. कई स्थानों पर बिजली गिरने और बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है.
ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और IMD द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है. आइए जानें कि आज कहां-कहां बारिश होगी.
उत्तर-पश्चिम भारत में मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में 4 और 6 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 1 से 6 अगस्त तक लगातार बारिश का अनुमान है. पंजाब में 3 और 4 अगस्त को, हरियाणा और चंडीगढ़ में 2 से 5 अगस्त तक बारिश हो सकती है. उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से में 2 से 5 अगस्त और पश्चिमी हिस्से में 3 से 5 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. राजस्थान के पश्चिमी भाग में 1 अगस्त और पूर्वी भाग में 1 और 3 से 6 अगस्त तक बारिश संभव है.
पूर्वोत्तर भारत में बारिश का कहर
IMD के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, असम और मेघालय में 2 अगस्त को कुछ स्थानों पर अति भारी बारिश की संभावना है. अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 1 से 6 अगस्त तक गरज-चमक के साथ बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. अरुणाचल प्रदेश में लगातार भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
पूर्व और मध्य भारत में भी जारी रहेगा बारिश का दौर
पश्चिम बंगाल के सब-हिमालयन क्षेत्रों और सिक्किम में 1 से 7 अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है. बिहार में 1 से 5 अगस्त, झारखंड और छत्तीसगढ़ में 1 अगस्त को बारिश की संभावना है. मध्यप्रदेश में 4 से 6 अगस्त के बीच भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.
दक्षिण भारत में भारी बारिश और तेज हवाओं की संभावना
तमिलनाडु, केरल और माहे में 2 से 6 अगस्त के बीच भारी बारिश हो सकती है. इस क्षेत्र में अगले 5 दिनों तक 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चल सकती हैं. तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और लक्षद्वीप में भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.
पश्चिम भारत में भी बदलेगा मौसम का मिजाज
महाराष्ट्र, गोवा और गुजरात सहित पश्चिम भारत के कई हिस्सों में आगामी 6-7 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है.