देश के कई इलाकों में मानसून की जबरदस्त बारिश (Heavy Rain) हो रही है. जिससे नदियां उफान पर होने के साथ उत्तराखंड और बिहार के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई है. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक दिल्लीवासियों को मानसून (Monsoon) के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. दरअसल मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ इलाकों में दक्षिण-पश्चिम मानसून की आने की आने की रफ्तार थोड़ी कम हो गई है.
इसके अलावा, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, पंजाब में उमस वाली गर्मी होगी. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार जानते हैं आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
कम दबाव का क्षेत्र अब बिहार से सटे दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर बना हुआ है. एक ट्रफ रेखा उत्तर पश्चिमी राजस्थान से लेकर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक दक्षिण हरियाणा, दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तरी झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल सोते हुए गुजर रही है. एक ट्रफ रेखा दक्षिण महाराष्ट्र तट से उत्तरी केरल तट तक बनी हुई है. हरियाणा और आसपास के इलाकों में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र देखा जा सकता है. एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिणी गुजरात पर बना हुआ है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वी भारत के साथ-साथ भारत के पश्चिमी तटों पर जारी मानसून की गतिविधियों में कुछ कमी आने की संभावना है. पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार और गुजरात क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.