मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है. कड़ाके की सर्दी में सिहरते उत्तर भारत पर अब बारिश की मार भी पड़ रही है. दरअसल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में सोमवार को करीब 3 घंटे तक बारिश हुई. आज भी बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना (Heavy Rains and Hailstorm Alert in Delhi) है. उत्तर प्रदेश पंजाब-हरियाणा के साथ पहाड़ी इलाकों में भी यही हालात दिखे.
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली समेत उत्तर भारत में आज भी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा दिल्ली में ओले भी गिरने की संभावना है. वहीं पंजाब और हरियाणा समेत तीनों पहाड़ी राज्यों हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, दो-तीन दिनों तक बारिश के दौर के बाद फिर से शीतलहर का प्रकोप शुरू हो जाएगा, यानि सर्द आफत का फिलहाल कोई अंत नहीं है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार जानते हैं आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देश के विभिन्न भागों पर बने मौसमी सिस्टम (Weather Forecast for January 4, 2021 Across India)
एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ इस समय उत्तर भारत में जम्मू कश्मीर और इससे सटे भागों पर बना हुआ है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से विकसित हुआ चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र इस समय राजस्थान के दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों पर है और उत्तर भारत के मौसम को बदलने में अहम भूमिका निभा रहा है. देश के उत्तरी भागों से लेकर मध्य भागों तक दो विपरीत दिशा की हवाएँ आपस में टकरा रही हैं. यहाँ एक तरफ बंगाल की खाड़ी से दक्षिण-पूर्वी आर्द्र हवाएँ आ रहीं हैं तो दूसरी ओर अरब सागर से दक्षिण-पश्चिमी हवाएँ पहुँच रही हैं.
सम्पूर्ण भारत का 4 जनवरी, 2021 का मौसम पूर्वानुमान (Expected Weather Forecast for January 4, 2021 Across India)
आगामी 24 घंटों के दौरान उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों में जम्मू कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और उत्तराखंड तक अधिकांश स्थानों पर बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. इन भागों में कुछ स्थानों पर भारी हिमपात से सामान्य जन-जीवन प्रभावित हो सकता है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी और उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में व्यापक बारिश के आसार हैं.
इन भागों में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की गतिविधियां भी संभव हैं. उत्तर भारत में पहाड़ों से लेकर मैदानी राज्यों तक अगले दो-तीन दिनों तक व्यापक वर्षा, ओलावृष्टि और बर्फबारी के कारण दिन के तापमान में भारी गिरावट हो सकती है. जिससे अधिकांश शहरों में कोल्ड डे कंडीशन बनी रहेगी. दक्षिण भारत में भी कई जगहों पर वर्षा होने के आसार हैं. तमिलनाडु और दक्षिणी कर्नाटक के साथ-साथ केरल में भी अच्छी बारिश हो सकती है.