दक्षिण राजस्थान और इससे सटे उत्तरी गुजरात में चक्रवाती तूफान बिपोरजॉय का कहर जारी है. पिछले छह घंटों के दौरान यह 10 किमी प्रति घंटे की रफतार से दक्षिण राजस्थान के मध्य भागों व आस-पड़ोस के इलाकों के साथ उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ा है. आज यह जोधपुर से लगभग 40 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण पूर्व दिशा की ओर मौजूद है. वहीं, यह अगले 12 घंटों तक बिपोरजॉय मजबूती से इन इलाकों में कहर बरपाएगा.
यहां दिखेगा तूफान का असर
चक्रवाती तूफान के चलते आज राजस्थान के अधिकांश स्थानों के लिए भारी वर्षा को लेकर चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा, 19 तारीख को पश्चिम मध्य प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, आज उत्तर गुजरात क्षेत्र में भी अलग-अलग स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग द्वारा जारी किए पूर्वानुमानों में बताया गया है कि दक्षिण राजस्थान और इससे सटे उत्तर गुजरात में आज तेज गति से हवा भी चल सकती है.
यहां होगी बर्फबारी
दक्षिण राजस्थान में आज 40-50 किलोमीटर से लेकर 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. वहीं, उत्तर गुजरात के निकटवर्ती क्षेत्रों में आज 25-35 किलोमीटर से लेकर 45 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेगी. आज मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, केरल और तमिलनाडु में भी अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. वहीं, उत्तराखंड के कुछ इलाकों में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि की संभावना है.
दिल्ली में छिटपुट बारिश का अनुमान
हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, मध्य प्रदेश, पंजाब, पश्चिम उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र,आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पुडुचेरी और कराईकल में आज गरज चमक और तेज हवाओं के साथ छिटपुट बारिश की संभावना है. दूसरी ओर, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और तेलंगाना के अधिकतम हिस्सों में आज भी भयंकर लू की स्थिति बन रही है.