देश के उत्तरी और उत्तर-पश्चिम के कई इलाकों में शीतलहर का कहर जारी है, जिसके चलते कई शहरों में तो न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा रहा है. लेकिन वहीं देखा जाए तो दिल्ली-NCR के कई इलाकों में ठंड का असर अब धीरे-धीरे कम होने लगा है. ऐसे में यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि कुछ दिन में दिल्ली में ठंड और कम होने की संभावना है. तो आइए आज के मौसम अपडेट के मुताबिक अपने शहर के हाल के बारे में जानें...
दिल्ली में कम हो रही ठंड
देखा जाए दिल्ली के कई इलाकों में तापमान कम हो रहा है. लेकिन कुछ इलाकों में अभी भी ठिठुरन का कहर जारी है. सुबह और शाम के समय दिल्ली में ठंड का असर साफ देखा जा सकता है, लेकिन वहीं दिन के समय ठंड में राहत देखने को मिल रही है. दिन के समय धूप अच्छे से खिली रहने की संभावना है. वहीं अगर हम तापमान की बात करें तो दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक के बीच रहने की संभावना जताई जा रही है. यह भी बताया जा रहा है कि दिल्ली व इसके आस-पास सट्टे इलाकों में 17 या 18 जनवरी से ठंड में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
उत्तर प्रदेश में बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इस हफ्ते से कड़ाके की ठंड में वृद्धि देखने को मिल सकती है. इस सिलसिले में IMD ने प्रदेश में ठंड का अलर्ट जारी कर दिया है. ताकि लोग सुरक्षित रह सके. फिलहाल इस समय यूपी के कई इलाकों में ठंड से राहत है.
गर्म शहरों में भी पड़ रही कड़ाके की ठंड
देश के सबसे अधिक गर्म शहरों में भी इस समय ठिठुरन वाली कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शुमार शेखावाटी, चूरू, फतेहपुर और राजस्थान के कई इलाकों में ठंड ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. यह भी बताया जा रहा है कि इन शहरों में तापमान माइनस तक पहुंच रहा है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में खिली धूप, यूपी-बिहार समेत उत्तर भारत में शीतलहर के साथ तापमान में भारी गिरावट
इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड, जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में मध्यम बारिश के साथ बर्फबारी शुरू होने की भी संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि अगले 24 घंटे में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम, सिक्किम और अंडमान में भी बारिश हो सकती है.