देश के कई राज्य जैसे- गुजरात, महाराष्ट्र और उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं अभी भी उत्तर भारत के कुछ राज्य ऐसे हैं, जहां के लोग झमाझम बारिश का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में आइये जानते हैं कि किन राज्यों में झमाझम बारिश कब होगी?
राजधानी दिल्ली (Delhi weather update)
अगर बात राजधानी दिल्ली के मौसम की करें, तो यहां इस सप्ताह की शुरुआत कड़ी धूप के साथ हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज का अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की भी संभावना जताई गई है, लेकिन अभी भी दिल्लीवासियों को अच्छी बारिश का इंतजार करना पड़ेगा.
उत्तर भारत के राज्यों में कब होगी झमाझम बारिश? (Rain in the states of North India)
IMD के मुताबिक, अफगानिस्तान और उत्तरी पाकिस्तान पर बन रहे पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मॉनसून अगले 24 घंटों में पूरे उत्तर प्रदेश में एक्टिव हो जाएगा. वहीं स्काईमेट वेदर की मानें, तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 19 और 20 जुलाई तक तेज बारिश देखने को मिल सकती है. इसके साथ ही 21 और 22 जुलाई को दिल्ली-एनसीआर, पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में अच्छी बारिश होने की संभावना है. इसके बाद कहा जा रहा है कि उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी.
इस सप्ताह इन राज्यों में होगी भारी बारिश (There will be heavy rain in these states this week)
मौसम विभाग ने कर्नाटक के तटीय इलाकों में आज सोमवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं विदर्भ क्षेत्र में कल यानी मंगलवार 19 जुलाई को भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है. इसके साथ ही पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान में बुधवार यानी 20 जुलाई को भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा पूर्वोत्तर राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय में सोमवार से गुरुवार तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ें: High Alert! भारी बारिश से लैंडस्लाइड और सड़के हुई ब्लॉक, 100 से अधिक लोगों ने गंवाई जान
मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा 17 जुलाई को उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में, 18 जुलाई को गुजरात क्षेत्र, मराठवाड़ा और तेलंगाना में, 17-19 जुलाई को तमिलनाडु में और 17-18 जुलाई को मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
वहीं पूर्वोत्तर राज्यों और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में 18 जुलाई से और उत्तर पश्चिम भारत में 19 जुलाई से अगले 3-4 दिनों तक बारिश की गतिविधियां और बढ़ने की संभावना जताई गई है. अगर बात पहाड़ी राज्य के मौसम की करें, तो इस सप्ताह 20 जुलाई को हिमाचल प्रदेश में और 19-21 जुलाई के दौरान उत्तराखंड में भारी से भी बहुत भारी बारिश की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है.