मॉनसून को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को जारी किए गए अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि दक्षिण पश्चिम मॉनसून अगले दो दिनों के दौरान भारत के कई जगहों पर दस्तक देगा. यह ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में पहुंच सकता है. वहीं, अगले पांच दिनों तक देश के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
आज यहां होगी बारिश
आज देश की राजधानी दिल्ली, ओडिशा, उत्तराखंड, हरियाणा, पूर्वी उत्तर प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कोंकण, गोवा, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में गरज चमक व तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में तेज हवाओं के साथ केवल छिटपुट बारिश का अनुमान है.
लू की स्थिति समाप्त फिर भी दिखा असर
गुरुवार को पूरे देश से लू की स्थिति समाप्त हो गई थी. फिर भी, दक्षिण बिहार, दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश, उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में बीते दिन अधिकतम तापमान 38-40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. आज इन इलाकों में लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने इन जगहों पर आज तेज हवा व बारिश का अनुमान लगाया है.
वहीं, केरल, कर्नाटक, गोवा, कोंकण, लक्षद्वीप और आंध्र प्रदेश के तटों पर आज तूफान की गति 65 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने की संभवना है. ऐसे में मछुआरों को इन क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी गई है.