देश के अधिकतम हिस्सों में आज गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. वहीं, चक्रवाती तूफान "बिपोरजॉय" पूर्वोत्तर अरब सागर से पिछले 6 घंटों में छह किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पूर्वोत्तर की ओर बढ़ा है. यह 15 जून, 2023 की सुबह 05:30 बजे तक जखाऊ पोर्ट (गुजरात) से लगभग 180 किलोमीटर, देवभूमि द्वारका से 210 किलोमीटर, नलिया से 210 किलोमीटर और पोरबंदर से 290 किलोमीटर की दूरी पर था.
इन इलाकों में तूफान का कहर
अब चक्रवाती तूफान उत्तर-पूर्व की दिशा में बढ़ रहा है. यह 15 जून की शाम तक जखाऊ पोर्ट के पास मांडवी (गुजरात), सौराष्ट्र और कच्छ निकटवर्ती तटों को पार कर सकता है. इस दौरान, इन इलाकों में तूफान की स्थिति उत्पन्न होगी. आज इन जगहों पर 125 से लेकर 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमानों के मुताबिक, पूर्वोत्तर भारत में अगले पांच दिनों तक अधिकांश स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. वहीं, पूर्वी और उत्तर पश्चिमी भारत के भी ज्यादातर इलाकों में अगले चार दिनों तक गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ छिटपुट बारिश की स्थिति बनी रहेगी.
इन इलाकों में बारिश की स्थिति
आज सौराष्ट्र, कच्छ, मेघालय, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और गुजरात के अधिकतर इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर आज बिजली और तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि की संभावना है. इसके अलावा, राजस्थान, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, केरल, कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश, जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई इलाकों में आज गरज-चमक के साथ धूल भरी आंधी चल सकती है.
वहीं, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में आज भी गंभीर लू की स्थिति बन रही है. इन इलाकों में आज रात में भी भीषण गर्मी पड़ सकती है.