पिछले कुछ दिनों से गर्मी ने उत्तर और मध्य भारत के कई राज्यों में फिर से अपना रुख दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग की ताजा अपड़ेट के मुताबिक, भारत के कई हिस्सों में हीटवेव की स्थिति एक बार फिर से लौट आई है.
देखा जाए, तो एक बार फिर से तापमान बढ़ने लगा है. मौसम विभाग की मानें, तो आज से दिल्ली, मध्य प्रदेश आदि कई राज्यों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से 45 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि, आने वाले कुछ दिनों तक सिक्किम, बंगाल में भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.
दिल्ली में आज का तापमान (Delhi temperature today)
मौसम विभाग के अनुसार, देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. इसके अलावा IMD का यह भी कहना है कि दिल्ली-NCR में दिन के समय तेज गर्म हवाएं चलने की आंशका है. जिसके चलते मौसम विभाग ने दिल्ली के कई हिस्सों के लिए अलर्ट भी जारी किया है.
इन राज्यों में बढ़ेगा तापमान
IMD के अनुसार, आज अहमदाबाद, भोपला, चंडीगढ़, देहरादून, जयपुर, शिमला, मुंबई, लखनऊ, गाजियाबाद, जम्मू, लेह और पटना आदि में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. यह भी बताया गया है कि इन राज्यों में आने वाले कुछ दिनों तक हीटवेव चलने की आशंका है. मौसम विभाग की मानें तो हीटवेव (heatwave) को लेकर अगले 4 दिनों तक ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है.
9 जून तक चलेगी लू
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज भीषण लू चलने की संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा 9 जून 2022 तक हरियाणा-दिल्ली और उत्तराखंड में भी भीषण लू चल सकती है.
भारत के इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, आज सिक्किम, बंगाल के अलावा, आज कर्नाटक, अंडमान, पूर्वोत्तर भारत, तमिलनाडु, केरल, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा आज जम्मू कश्मीर में भी हल्की बारिश होने के आसार हैं.