राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में बीते कई दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई जगहों पर सड़कों से लेकर गलियों तक पानी भरा हुआ नजर आ रहा है. आलम ये है कि उत्तर प्रदेश में बारिश के मद्देनजर कई जिलों में आज मंगलवार को स्कूल बंद कर दिए गए हैं, तो वहीं तमिलनाडु के भी कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर आज स्कूलों में छुट्टियां कर दी गई हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं देशभर के मौसम का हाल-
दिल्ली के मौसम की जानकारी
दिल्ली में बीते रविवार को मूसलाधार बारिश देखने को मिली और ये सिलसिला अभी भी जारी है. आंकड़ों पर नजर डाले तो यहां 24 घंटे के अंतराल में 74 मिमी बारिश देखने को मिली है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज भी दिल्ली में पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. 12 अक्टूबर को भी ऐसे ही मौसम बने रहने की संभावना है. 13 अक्टूबर से मौसम बदल सकता है और बारिश का सिलसिला थमने की संभावना बन रही है.
उत्तर प्रदेश में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी
वहीं अगर बात उत्तर प्रदेश के मौसम की करें तो भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग ने 12 अक्टूबर तक पूरे राज्य में भारी बारिश के साथ आंधी-तूफान की भी चेतावनी जारी की है. बता दें कि बीते दिनों राज्य में भारी बारिश के बाद हुए हादसों में कई लोगों की मौत की खबरें भी सामने आई.
जानें क्यों हो रही है बेमौसम बारिश?
मौसम विभाग ने तेज बारिश को देखते हुए 24 राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया है. IMD का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने और चक्रवाती हवाओं के प्रभाव की वजह से इन दिनों बारिश का दौर जारी है.
ये भी पढ़ें: Rain Alert: यूपी, दिल्ली व गुरुग्राम में जान माल की हानि, इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
इन राज्यों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड, पश्चिमी मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में अगले दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना है. जबकि तमिलनाडु और रायलसीमा में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश जारी रह सकती है. इसके अलावा आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में मंगलवार को भारी बारिश की संभावना है.
इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गोवा, पुड्डुचेरी, कर्नाटक, पूर्वोत्तर भारत के सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम व त्रिपुरा में गरज-चमक व तेज हवाओं के साथ कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम व कुछ इलाकों में भारी बारिश की आशंका है.