Weather Forecast Today: उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में अब तापमान में बढ़ोतरी की वजह से ठंड में कमी देखने को मिल रही है. लेकिन इस बीच मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में अगले 48 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है. हालांकि इसके बाद न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी होगी. वहीं मौसम विभाग ने कई राज्यों में इस दौरान बारिश की भी संभावना जताई है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि देशभर में वैलेंटाइन वीक में मौसम का हाल क्या रहने वाला है.
दिल्ली में मौसम रहेगा सुहावना (Delhi Weather Forecast)
सबसे पहले राष्ट्रीय राजधानी के मौसम की बात करते हैं. आज रोज डे के दिन दिल्ली का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 15 फरवरी तक दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहावना बने रहने की संभावना है.
उत्तर भारत में गिरेगा तापमान (Uttar Pradesh Weather Update)
उत्तर प्रदेश के मौसम की बात करें तो यहां लोगों को ठंड से राहत मिली है. यहां पारा चढ़ने की वजह से ठंड में कमी महसूस की जा रही है. हालांकि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी की संभावना जताई है. इस दौरान राज्य के ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ रहेगा. हालांकि, राज्य में 12 फरवरी के बाद तापमान 3 से 4 डिग्री नीचे गिरने की संभावना है. सर्द हवाओं के साथ दोबारा ठंड लौटने की संभावना है.
जानें बाकि राज्यों के मौसम का हाल (Latest Weather Update)
मध्य भारत में अगले 3 दिनों तक तापमान में कोई बदलाव की संभावना नहीं है. मौसम विभाग की मानें तो एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 8 से 10 फरवरी तक बारिश या बर्फबारी देखने को मिल सकती है.
अगर बात उत्तराखंड के मौसम की करें तो राज्य के ज्यादातर इलाकों में आज मौसम शुष्क बना रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखने को सकती है.
ये भी पढ़ेंः इन राज्यों में 2 दिन झमाझम बारिश की संभावना, पढ़ें देशभर के मौसम का हाल