Aaj Ka Mausam: उत्तर भारत और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के कई राज्यों में 14 अक्टूबर से बारिश होने की संभावना है. वहीं, हिमाचल प्रदेश, पंजाब में 14-17 अक्टूबर को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. जबकि, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में 15-17 अक्टूबर यानी कि तीन दिनों तक बारिश होने की आशंका है. इसके अलावा, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में आज हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. कई जगह आंधी तूफान और बिजली कड़कने की भी गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. वहीं, पंजाब के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. पिछले दिनों में पंजाब के कई जिलों में हल्की बारिश हुई है, जिस वजह से सुबह और रात के तापमान में गिरावट देखी गई है.
इसके अलावा, राजस्थान में 15 अक्टूबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की संभावना है. जिससे बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ के कुछ भागों में दोपहर बाद कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. ऐसे में आइए जानते हैं अगले 24 घंटों के दौरान देशभर में कैसा रहेगा मौसम-
12 अक्टूबर को देशभर में कैसा रहेगा मौसम
स्काईमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, आंतरिक तमिलनाडु, उत्तरी केरल, दक्षिणी कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो जगहों पर भारी बारिश होने की सन संभावना है. वहीं रायलसीमा, मणिपुर और मिजोरम में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा, पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना है.
हिमाचल में आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश में 14 अक्तूबर से लेकर चार दिनों तक बारिश-बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के मैदानी व मध्य पर्वतीय कई हिस्सों में 14 से 17 अक्तूबर तक बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा, 15 अक्तूबर को कुछ इलाकों में आंधी चलने की भी संभावना है.
हरियाणा में आज कैसा रहेगा मौसम
हरियाणा के लोगों को इनदिनों सुबह-शाम हल्की ठंड का एहसास हो रहा है. वहीं, 12 अक्टूबर और 13 अक्टूबर को प्रदेश के किसी भी इलाके में बारिश की होने की संभावना नहीं है. लेकिन इसके बाद मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और कई जिलों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, 14 अक्टूबर से प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.
राजस्थान में आज कैसा रहेगा मौसम?
राजस्थान में 15 अक्टूबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की संभावना है. जिससे बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ के कुछ भागों में दोपहर बाद कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: क्या है येलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट, जानें मौसम विभाग इन्हें कब और क्यों करता है?
यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम?
यूपी से मानसून की विदाई हो चुकी है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले सात दिनों तक यूपी में मौसम शुष्क रहेगा. तीन से चार दिनों तक न्यूनतम तापमान में कुछ खास बदलाव नहीं आएगा यानी 15 अक्टूबर से गुलाबी ठंड का आगाज हो जाएगा. इसके बाद रात का पारा धीरे-धीरे नीचे गिरने लगेगा.