देशभर के कई राज्यों में जहां एक तरफ बारिश का सिलसिला जारी है. वहीं दूसरी और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं. जहां पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था कि दिल्ली में कुछ ही दिनों में बारिश होने से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.
लेकिन फिर से यह अनुमान है कि दिल्लीवासियों को अभी बारिश के लिए और इंतजार करना होगा. तो आइए आज हम देशभर के अन्य राज्यों के मौसम के बारे में भी जानते हैं.
दिल्ली में आज का मौसम (Delhi weather today)
दिल्लीवासियों को शुक्रवार के दिन से उमस भरी गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है. मौसम विभाग की मानें तो आज दिल्ली में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है, लेकिन बारिश के लिए लोगों को अभी और इंतजार करना होगा. वहीं अगर हम तापमान की बात करें, तो आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.
इन राज्यों में होगी अगले 24 घंटे में बारिश (These states will rain in the next 24 hours)
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट, दक्षिण ओडिशा, दक्षिण छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, केरल और तटीय कर्नाटक के कई इलाकों में आज बारिश हो सकती है. इसके अलावा यह भी संभावना है कि आज पश्चिम बंगाल, मेघालय और उत्तराखंड में भारी बारिश हो सकती है. IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, सिक्किम, असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, ओडिशा के शेष हिस्सों, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और दक्षिण गुजरात, बिहार, झारखंड, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, दक्षिण और पूर्वी राजस्थान, आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा और तमिलनाडु में भी आज बारिश की बूंदा-बांदी हो सकती है.
ये भी पढ़ें: इन राज्यों में रिमझिम बारिश से मिलेगी उमस भरी गर्मी से राहत, जानें देशभर के मौसम का हाल
यूपी में बारिश के कोई आसार नहीं (No chance of rain in UP)
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अभी अच्छी बारिश होने को कोई आसार नहीं हैं, जिसके चलते किसानों को अपने खेत में अधिक पानी की खेती के अलावा अन्य दूसरी खेती को करना चाहिए. ताकि वह इस गर्मी में भी अपनी फसल से लाभ प्राप्त कर सकें.