Cyclone in Northern Arabian Sea: भारत में पिछले कुछ दिनों से मूसलाधार बारिश होने से कई राज्यों में बाढ़ की त्रासदी से लोग जूझ रहे हैं. देखा जाए तो इन दिनों गुजरात में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश होने से कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. अनुमान है कि गुजरात के तट के करीब उत्तरी अरब सागर में चक्रवात बनने की संभावना है, जिसका असर गुजरात के आस-पास के राज्यों में भी देखने को मिल सकता है.
मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक, गुजरात के लगभग 29 जिलों में बारिश को लेकर रेड और येलो अलर्ट/ Red and Yellow Alert जारी कर दिया गया है.
29 जिलों में IMD का अलर्ट
IMD ने आज से लेकर आने वाले कुछ दिनों तक गुजरात के करीब 29 जिलों में मूसलाधार बारिश को लेकर रेड और येलो अलर्ट जारी कर दिया है. अनुमान है कि इस दौरान गुजरात में बढ़ भी आ सकती है, जिसके चलते निचले स्तर पर रहने वाले लोग बेघर भी हो सकते हैं. इसके अलावा मौसम विभाग ने अत्यधिक भारी बारिश को लेकर राजस्थान, महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा में भी अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग ने आज अहमदाबाद, दमन, द्वारका और वडोदरा में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है.
सितंबर में भी जारी रहेगा भारी का सिलसिला
मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर महीने में भी भारत के कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है. अनुमान है कि सितंबर के पहले दो सप्ताह मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी है. वही, दिल्ली और इसके आस-पास सटे इलाकों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने 30 अगस्त से 2 सितंबर के दौरान उत्तराखंड, 1-2 सितंबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश, 2 और 3 सितंबर को पश्चिमी राजस्थान; और 1, 3, 4-5 सितंबर को पूर्वी राजस्थान में भारी बरसात का अलर्ट जारी किया है.