देशभर में दुर्गा पूजा को लेकर चारो ओर धूम मची हुई है. ऐसे में मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में दुर्गा पूजा के दिन बारिश की संभावना व्यक्त की है. मौसम विभाग के मुताबिक दुर्गा पूजा के दिन बारिश खलल डाल सकती है. मौसम विभाग की मानें तो दशहरे के दिन यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है.
दिल्ली में मौसम
राजधानी में मौसम की बात करें तो बीते कुछ दिनों से दिल्ली में धूप खिली हुई है. जिसके चलते लोगों को गर्मी और उमस झेलनी पड़ रही है. मौसम विभाग की मानें तो आज दिल्ली में तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा.
पहाड़ी राज्यों में बारिश
भारत मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है. तो वहीं राज्य में पिछले दिनों से बारिश देखने को मिली है. विभाग की मानें 6 से 8 अक्टूबर तक उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. जबकि 5 से 8 अक्टूबर के बीच हिमाचल के मनाली में भारी बारिश हो सकती है.
बिहार में बारिश डालेगी दशहरे में खलल
दुर्गा पूजा की धूम के बीच बिहार के हिस्सों में बारिश की संभावना जाहिर की गई है. मौसम विभाग की मानें तो बिहार में दशहरे के दिन बारिश के कारण त्योहार का रंग फीका पड़ सकता है. इसके साथ ही 2 दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. इसके अलावा आज भी पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण व गोपालगंज में बारिश हो सकती है. तो वहीं शिवहर, अररिया, सीतामढ़ी, सुपौल और कटिहार में भारी बारिश की संभावना जाहिर की है.
यह भी पढ़ें: Navratri Weather: दुर्गा पूजा और रावण दहन में खलल डाल सकती है बारिश, कई राज्यों में जमकर बरसेंगे मेघ!
उत्तर प्रदेश में मौसम
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में 5 दशहरे के बाद भारी बारिश की संभावना जाहिर की गई है. आज लखनऊ में बदरा छाए रहेंगे, जिसके चलते राजधानी में बारिश देखी जा सकती है. इसके अलावा राज्य में दशहरे के दिन बारिश दखल डाल सकती है.