PM-KISAN की 21वीं किस्त: कट सकते हैं 31 लाख किसानों के नाम, जानें पात्रता की शर्तें और स्टेटस चेक करने का तरीका Weather Update: उत्तर भारत में बढ़ी ठंड, दक्षिण भारत में बारिश का अलर्ट, जानें आज का पूरा मौसम पूर्वानुमान New Wheat Varieties: गेहूं की ये टॉप 3 किस्में बदलते मौसम में भी देंगी बंपर पैदावार, जानें अन्य विशेषताएं किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 27 October, 2025 11:03 AM IST
मौसम समाचार

अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में देश के कई राज्यों का मौसम एक बार फिर करवट लेता नजर आ रहा है. दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव क्षेत्र अब धीरे-धीरे चक्रवाती तूफान में तब्दील हो रहा है. भारत मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार यह दबाव क्षेत्र ‘मोंथा’ नाम के चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है, जो उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर लगभग आठ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है. इसके असर से दक्षिणी और पूर्वी भारत में भारी वर्षा और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है.

तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पुडुचेरी के तटीय इलाकों में पहले से ही ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं, उत्तर भारत में भी मौसम का मिजाज बदलने लगा है और दिल्ली से लेकर बिहार तक बारिश की चेतावनी दी गई है. ऐसे में आइए देशभर के मौसम का पूर्वानुमान जानते हैं-

चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ का बढ़ा खतरा

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना यह गहरा दबाव क्षेत्र सोमवार सुबह तक एक प्रबल चक्रवात में तब्दील हो सकता है. आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार यह तूफान उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए मंगलवार तक तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों तक पहुंच सकता है. इन राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है.

तमिलनाडु के चेन्नई, नागपट्टिनम, रामनाथपुरम और कुड्डालोर जैसे जिलों में तेज हवाएं चलेंगी और समुद्र में उंची लहरें उठेंगी. मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है. पुडुचेरी और ओडिशा के तटीय इलाकों में भी अगले दो दिनों तक भारी बारिश और तूफानी हवाओं की चेतावनी जारी की गई है.

दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश के आसार

दिल्ली-एनसीआर में आज यानी 27 अक्टूबर को हल्की बारिश और बादल छाए रहने की संभावना है. राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. शाम तक हल्की बौछारें पड़ सकती हैं जिससे तापमान में गिरावट दर्ज होगी.

छठ पूजा के अवसर पर यह हल्की बारिश राजधानी में ठंड की शुरुआत का संकेत देगी. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे तक दिल्ली-एनसीआर का मौसम आंशिक रूप से बादलों से ढका रहेगा और हवा में नमी की मात्रा बढ़ सकती है.

यूपी और बिहार में भारी बारिश की संभावना

उत्तर प्रदेश और बिहार में मौसम के बदलाव का दौर शुरू हो चुका है. आज हल्की धुंध और बादल छाए रहेंगे, जबकि 30 और 31 अक्टूबर को इन राज्यों में भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी दी गई है. वही बिहार में आज मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन कल से कई जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है. पटना, भागलपुर, गया और दरभंगा में अगले 24 घंटे में तापमान में गिरावट और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है.

हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी की संभावना

उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों में भी मौसम का मिजाज बदल रहा है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है. शिमला में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

वहीं देहरादून में आज का अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बर्फबारी और तेज हवाओं के चलते दोनों राज्यों में ठंड बढ़ने की संभावना है. प्रशासन ने पर्वतीय यात्राओं के दौरान लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

मध्य प्रदेश के 31 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश में भी चक्रवात ‘मोंथा’ का अप्रत्यक्ष प्रभाव देखने को मिल रहा है. राज्य के 31 जिलों में भारी बारिश और तेज आंधी का अलर्ट जारी किया गया है. रविवार को भी कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई थी. रायसेन, इंदौर, बैतूल, नर्मदापुरम, भोपाल और होशंगाबाद में आज भी तेज हवाओं और बारिश की संभावना है. इस बारिश से किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है.

मुंबई और कोंकण क्षेत्र में येलो अलर्ट

अरब सागर में बने कम दबाव के कारण महाराष्ट्र के कोंकण और मुंबई क्षेत्र में अगले दो दिनों तक येलो अलर्ट जारी किया गया है. मुंबई और ग्रेटर मुंबई के 75 प्रतिशत इलाकों में 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. मुंबई स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि 27 से 29 अक्टूबर के बीच नांदेड़, ठाणे और रत्नागिरी में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ गरज-चमक की संभावना है. नागरिकों को आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है.

राजस्थान में चक्रवात का असर

चक्रवाती प्रभाव का असर राजस्थान तक भी पहुंच गया है. राज्य के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में 27 से 29 अक्टूबर तक गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान है. उदयपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कई जिलों में बिजली चमकने और बादल गरजने के साथ वर्षा हो सकती है. मौसम विभाग ने किसानों को खेतों में कटाई के कार्य स्थगित करने और खुले में खड़े फसलों को ढकने की सलाह दी है.

English Summary: todays weather update cyclone montha heavy rain in many states delhi UP bihar and south India
Published on: 27 October 2025, 11:10 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now