उत्तर भारत के कई हिस्सों में देर रात हल्की बारिश देखी गई. जहां बीते दिनों ठंड कम हो गई थी वहीं अब उत्तर भारत में फिर से ठंड का अहसास होने लगा है. बूंदाबांदी के साथ अब सुबह और शाम के वक्त ठंडी हवाएं और शक्रिय हो चुकी है. इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने देश के अलग-अलग हिस्सों के लिए अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली में बदला मौसम
Delhi Weather: राजधानी दिल्ली में बीते कुछ समय से मौसम में लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहा है. दिल्ली एनसीआर में आज सुबह घना कोहरा देखने को मिला, साथ ही ठंड हवाओं ने फिर से मौसम का रूख बदल दिया है. बता दें कि बीती रात दिल्ली के दक्षिण-पश्चिम हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी देखने को मिली थी. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आज यानि 25 जनवरी को बारिश हो सकती है. इसके अलावा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर राजधानी में बारिश के आसार जताए जा रहे हैं.
यहां हो रही बर्फबारी
Snowfall in the mountains: जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में रूक-रूक कर बारिश और बर्फबारी हो रही है, जिसके चलते यहां का तापमान माइनस (-) डिग्री में जा चुका है. मौसम विभाग की मानें तो आज उत्तराखंड के नैनीताल, हिमाचल प्रदेश के मनाली में बारिश के साथ बर्फबारी का दौर जारी रहेगा. इसके अलावा जम्मू कश्मीर के अनंतनाग और पहलगाम में बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है.
जानें अपने राज्य के मौसम का हाल
-
उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के छिटपुट स्थानों पर बिजली कड़कने और ओलावृष्टि के बारिश हो सकती है.
-
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में हिमपात और अन्य इलाकों में बारिश की संभावना है.
ये भी पढ़ेंः इन राज्यों में 2 दिन झमाझम बारिश की संभावना, पढ़ें देशभर के मौसम का हाल
-
पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों बारिश की संभावना जताई गई है.
-
पंजाब, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में गरज के साथ व्यापक बारिश या हिमपात हो सकता है.