भारत के विभिन्न राज्यों में जुलाई महीने की पहली तारीख से ही भारी बारिश का सिलसिला जारी है. ऐसे में कई बड़े शहरों में कहीं जलभराव की स्थिति बनी हुई है, तो कहीं भारी बारिश होने से सड़कों की मिट्टी धंस रही हैं. इसके चलते आम लोगों को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में IMD ने आज का मौसम कैसा रहने वाला है इसकी अपडेट जारी कर दी है.
दिल्ली में भारी बारिश की चेतावनी
बीते कुछ दिनों से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारी बारिश होने से मौसम में अचानक बदलाव देखा गया है. दिल्लीवासियों को दिन और रात दोनों समय हल्की ठंड का एहसास हो रहा है. ऐसे में अनुमान है कि दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश का यह सिलसिला आने वाले कुछ दिनों तक बना रहेगा. वहीं कुछ लोगों को यह कहना है कि दिल्ली और इसके आस-पास के सटे इलाकों में इस पूरे हफ्ते बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी दिल्ली में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है.
भारत में मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट क मुताबिक, आज पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली और राजस्थान के अलग-अलग क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है और साथ ही अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश एंव उत्तराखंड में भारी वर्षा की चेतावनी है.
IMD के अनुसार, 10-13 जुलाई तक उत्तर प्रदेश, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात में भारी वर्षा होने की संभावना है.
इसके अलावा पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश में भी वर्षा हो सकती है. अनुमान है कि अगले 5 दिनों के दौरान नागालैंड, मणिपुर औऱ ओडिशा में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.