भारत में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश से आज कई राज्यों में मौसम खुशनुमा बना हुआ है. वहीं कुछ शहरों में भारी बारिश होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है, जिसके चलते यातायात से लेकर अन्य कई तरह की दिक्कतें सामने आ रही है. आज के मौसम को लेकर IMD ने ताजा अपडेट जारी कर दी है. तो आइए जानते है कि आज का मौसम कैसा रहने वाला है...
दिल्ली में आज का मौसम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अचानक हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई और मौसम ठंडा हो गया है. लेकिन आज दिल्ली के ज्यादातर क्षेत्रों में सुबह से ही धूप खिली हुई है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि एक बार फिर से आज तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं मौसम विभाग की मानें तो आज दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की और भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 25-26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33-34 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है. यह भी अनुमान है कि आज कुछ क्षेत्रों में तेज हवाएं चल सकती है.
मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-NCR और इसके आस-पास सटे शहरों में बारिश के साथ गर्मी का कहर भी जारी है. जैसे कि- हरियाणा, उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में तेज धूप के चलते जनता को भीषण गर्मी के कहर का सामना करना पड़ रहा है.
आज इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
पिछले हफ्ते से देशभर में बारिश का दौर बना हुआ है, ऐसे में मौसम विभाग ने देश के अलग-अलग राज्यों के लिए मौसम से संबंधित भविष्यवाणी कर दी है. IMD की रिपोर्ट के अनुसार, आज मध्य और पश्चिम भारत में हल्की बारिश के साथ तूफान आने की संभावना है, साथ ही पश्चिम मध्य प्रदेश और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा के साथ बिजली गिरने की संभावना है.
आज से लेकर 19, 20 सितंबर तक गुजरात, दक्षिण राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ के क्षेत्रों में भी मौसम में परिवर्तन देखने को मिल सकता है. अनुमान है कि आज गुजरात क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने से आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
आज यानी 18 सितंबर को उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है और साथ ही तूफान व बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है.
18, 19 20 से 22 सितंबर के दौरान पश्चिम बंगाल, झारखंड और सिक्किम में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की आशंका जताई गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक, 18 से 22 सितंबर के दौरान अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में छिटपुट भारी वर्षा की संभावना है.