आज रविवार का दिन है. भारत के कई राज्यों में सुबह से ही गर्मी का सितम जनता को सता रहा है. वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग का कहना है कि आज देश के विभिन्न शहरों में हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है. ऐसे में IMD ने मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी कर दी है. ताकि लोग अपने घर से बाहर निकलने से पहले एक मौसम की रिपोर्ट (Weather report) को चेक कर के जाएं.
दिल्ली में गर्मी बढ़ी (Heat Rises in Delhi)
बीते कुछ दिनों से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग ने दिल्लीवासियों को जल्दी ही भीषण गर्मी (Scorching Heat) से राहत पहुंचाने की संभावना जताई है. दिल्ली के कुछ लोगों से बात करने पर पता चला है कि दिन के समय धूप के साथ गर्म हवाएं भी चल रही हैं. जो कि लोगों की सेहत पर बुरा प्रभाव डाल रही हैं. मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26-29 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34-36 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किए जाने की संभावना है.
मौसम का पूर्वानुमान:
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पश्चिम भारत में कहीं-कहीं भारी वर्षा और कहीं हल्की बारिश हो सकती है. 14 अगस्त, 2023 को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बारिश की संभावना जताई गई है. इसके अलावा आज पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी हल्की बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है.
IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 7 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के बाकी हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है. 14 अगस्त को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, झारखंड और सिक्किम में बारिश की गतिविधि देखी जा सकती है. वहीं आज से लेकर 17 अगस्त तक अरुणाचल प्रदेश, असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और मेघालय में वर्षा की संभावना है.