दिल्ली-NCR समेत देश के कई राज्यों में बीते कल यानी बधुवार की शाम से ही झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है. देखा जाए तो कल रात हुई बारिश से दिल्ली के तापमान में अचानक गिरावट दर्ज की गई है. देशभर में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है और कई राज्यों में इसका असर देखने को मिल रहा है. कहीं बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई है, तो कहीं जलभराव और ट्रैफिक जाम ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. भारतीय मौसम विभाग ने आज 10 जुलाई के लिए कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली-एनसीआर में बारिश से मौसम सुहाना हो गया है, वहीं मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. कई इलाकों में बिजली गिरने का खतरा भी बना हुआ है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. आइए IMD जारी जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक, आज से लेकर आने वाले कुछ दिनों तक मौसम का हाल कैसा रहने वाला है इसके बारे में जानते हैं...
दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश का अलर्ट
बुधवार को तेज बारिश के बाद दिल्लीवासियों को उमस और गर्मी से राहत मिली है. बारिश के कारण राजधानी की हवा भी साफ हो गई और AQI 'संतोषजनक' स्तर 81 तक पहुंच गया. आज सुबह से ही दिल्ली में झमाझम बारिश हो रही है और साथ ही अनुमान है कि आज पूरे दिन बारिश की संभावना बनी हुई है. IMD का कहना है कि 15 जुलाई तक दिल्ली और इसके आस-पास सटे राज्यों में बारिश हो सकती है.
उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश की चेतावनी
IMD के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के अनुसार, 10-15 जुलाई के दौरान पूर्वी राजस्थान, उत्तराखंड, 10 और 13-15 जुलाई के दौरान हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है. 10-13 जुलाई के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश 10-11 जुलाई के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश 12-15 जुलाई के दौरान पश्चिमी राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
बिहार में मानसून हुआ तेज
बिहार के ज्यादातर इलाकों में मानसून की चाल फिर से तेज होने लगी है. पश्चिमी चंपारण, गया, जमुई, नवादा, भागलपुर जैसे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश, तेज हवाएं और वज्रपात की संभावना है. किसानों और आम नागरिकों को सतर्क रहने की जरूरत है.
उत्तर प्रदेश के बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज राज्य के 15 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट है. लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी जैसे शहरों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. बिजली गिरने का खतरा भी है, लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. साथ ही, IMD ने एमपी, विदर्भ और छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश, बिजली और तूफानी हवाएं चल सकती हैं. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
पंजाब, हरियाणा और अन्य राज्यों में यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने आज जम्मू, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, झारखंड, नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा, गुजरात, ईस्ट राजस्थान और मध्य महाराष्ट्र में गरज के साथ 13 जुलाई तक बारिश हो सकती है. इन राज्यों में IMD ने बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की भी आशंका है. वहीं, मौसम विभाग ने आज शिमला, मंडी और कुल्लू जैसे क्षेत्रों में भारी बारिश और भूस्खलन की चेतावनी जारी की गई है. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने और यात्रा से बचने की सलाह दी गई है.