Aaj Ka Mausam: अक्टूबर महीने के पहले दिन से ही भारत के मौसम बदला-बदला सा है. उत्तर भारत और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के ज्यादातर इलाकों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. अनुमान है कि बारिश का यह दौर अगामी 17 अक्टूबर तक बना रहा सकता है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है और साथ ही नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की आंशका है. मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के अनुसार देशभर के अलग-अलग राज्यों में अगले 5 दिनों तक हल्की से बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.
वहीं, IMD ने अगले 48 घंटे के दौरान देश के कई राज्यों में तेज हवाएं और भारी बारिश हो सकती है, जिसके चलते ठंड में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. आइए जानते आज के मौसम का हाल -
दिल्ली का मौसम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों से रात के समय हल्की ठंड और वहीं दिन के समय हल्की गर्मी का एहसास हो रहा है. IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में 15 अक्टूबर को बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा वहीं अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली और इसके आस-पास सटे इलाकों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती है. वहीं आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी
हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 15 और 16 अक्टूबर के दौरान बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा मौसम विभाग ने 16 अक्टूबर के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने को लेकर लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है. साथ ही तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तटीय कर्नाटक में हल्की बारिश से मध्यम बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें: देश के इन राज्यों में मौसम ने ली करवट, पंजाब-राजस्थान में फिर से बारिश की संभावना
स्काईमेट वेदर के मुताबिक, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत और तेलंगाना में हल्की बारिश संभावना जताई गई है. अगले 48 घंटे के दौरान नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की आंशका है.